42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

खगड़िया आरपीएफ ने एक महिला यात्री को सांस फूल रहा था , अपने बल के साथ ईलाज के लिए भेजा सदर अस्पताल डॉक्टर ने मृत घोषित किया

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया  गाड़ी संख्या 03476 Dn पीएफ नंबर 3 समय 18/28 बजे खगड़िया स्टेशन पर आई तभी उक्त गाड़ी के कुछ पैसेंजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट खगड़िया पर आकर बताया कि एक महिला यात्री की तबीयत ज्यादा खराब है । तत्पश्चात ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षी आसिफ अली खान , आरक्षी विक्रम कुमार आजाद एवं महिला आरक्षी मौसम बाई मीणा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि एक महिला यात्री जिसका सांस फूल रहा था, उसे ड्यूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा ई रिक्शा से सदर अस्पताल खगड़िया ले जाया गया डॉक्टर द्वारा चेक करने के उपरांत उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया गया । मृत महिला यात्री के साथ उसका पति- जियाउद्दीन भी साथ में था । पूछताछ करने पर मृत महिला का नाम मुर्शद खातून उम्र 45 वर्ष पति जियाउद्दीन घर सहरसा वार्ड नंबर 31 थाना टाउन जिला सहरसा जिसका मोबाइल नंबर 9060935231है, बताया , जिससे यात्रा के बाबत पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग मुंगेर से सहरसा जा रहा थे इसी दौरान रास्ते में मेरी पत्नी की तबीयत अचानक अत्यधिक खराब हो गई, जो पहले से हार्ड का पेसेन्ट थी । टिकट संबंधी पूछताछ किए तो मौके पर उनके पास कोई यात्रा सम्बंधि कोई टिकट नहीं था।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें