26 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

जहानाबाद जिला में खेल भवन सह व्यायामशाला जो की गांधी मैदान के पश्चिम दिशा में अवस्थित है 

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क 

भवन में एक अत्याधुनिक व्यायाम के उपकरणों से सुसज्जित जिम या व्यायामशाला भी है। जिसमें कमर्शियल ट्रेडमिल,एलिप्टिकल ट्रेनर,ग्रुप बाइक, लेग एक्सटेंशन, स्मिथ मशीन ,लेग प्रेस, हैक स्क्वाट ,फंक्शनल ट्रेनर, बायसेप एंड ट्राइसेप स्टैंड ,कमर्शियल सीटिंग और स्टैंडिंग टेस्टर , सीटअप बेंच ,ओलंपिक फ्लैट बेंच ,ओलंपिक डिक्लाइन बेंच ,ओलंपिक इनक्लाइंड बेंच, डंबल्स, फिट रोड, बायसेप कर्ल रॉड ,जिम बॉल ,वेटलिफ्टिंग प्लेटफार्म ,हेवी ड्यूटी कमर्शियल मल्टी जिम ,सीटेट टी बार ,एडजेस्टेबल स्क्वाट रैक ,सॉलिड डंबल एवं वेटलिफ्टिंग के सारे उपकरण उपलब्ध हैं। आमजन भी जिम की सुविधाओं का लाभ बहुत ही कम शुल्क के भुगतान पर ले सकते हैं। प्रति व्यक्ति प्रथम बार के लिए ₹500 निबंधन शुल्क एवं प्रति माह ₹500 मासिक शुल्क देकर करके कोई भी आमजन जिम की सुविधा ले सकते हैं।
स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए व्यायाम अति आवश्यक है ।अतः आम जनों से अपील है कि खेल सह व्यायामशाला में सशुल्क जिम की सुविधाओं का लाभ उठाएं। जिला प्रशासन जल्द ही खेल सह व्यायाम शाला के भवन में ही योग के नियमित सत्र का भी आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाने पर जल्दी जिला वासियों के लिए भी योग सत्र नियमित आयोजित किए जाएंगे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें