14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

पत्रकार सम्मेलन में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ जिला प्रेस क्लब, खगड़िया का किया गया गठन

*25 सदस्यीय पदाधिकारी, 15 सदस्यीय कार्यकारणी, कुल 45 सदस्यीय जिला कमेटी का किया गया चुनाव*


*पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं सम्मान सुरक्षा सुविधा हेतु संघर्ष जारी रहेगा – डीपीसी*

खगड़िया जिला प्रेस क्लब का सम्मेलन रेडक्रॉस के सभागार में शुक्रवार 12 जुलाई को हुई जिसमें सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब एवं स्वतंत्र मीडिया के जिले भर का 45 पत्रकारों ने भाग लिया।
प्रेस कन्वेंशन की अध्यक्षता अरविंद वर्मा एवं संचालन सूर्यनारायण भारती एवं किरण देव यादव ने किया।
लोकतंत्र की मजबूती हेतु चौथे स्तंभ प्रेस- पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकारों को सम्मान सुरक्षा सुविधा देने, बंद पड़े प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को सौंपने, पत्रकार हितार्थ कार्य करने, जन समस्याओं को समाधान हेतु उजागर करने, जनता, प्रतिनिधि, प्रशासन, सरकार की आवाजों को संवादसेतु का कार्य करने के उद्देश्य से जिला प्रेस क्लब खगड़िया का गठन किया गया।
जिसमें 25 सदस्यीय पदाधिकारी का चयन किया गया, जिसमें संरक्षक आरएमपी मधुर एवं किरण देव यादव, संयोजक राजेश सिंहा, सह संयोजक विक्रम कुमार सिंह, समन्वयक निकुंज देव जी, सह समन्वयक गीता यादव, विधि सलाहकार वासुदेव विधाता, सलाहकार रविकांत चौरसिया, मार्गदर्शक अरविंद कुमार वर्मा, अध्यक्ष अरुण वर्मा, उपाध्यक्ष सूर्य नारायण भारती, सचिव समलेश कुमार यादव, सहसचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार इंकलाब, सह कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह, प्रवक्ता अभिजीत सिंह, संजय कर्ण, मैनेजर विक्रम कुमार शर्मा, कार्यालय प्रभारी रोहित ठाकुर, आनंद राज, मीडिया प्रभारी पांडव ठाकुर, शुभम चौहान सर्वसम्मति से चुने गए।
वहीं नौ सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी चुने गए जिसमें ब्रजेश विभु, पांडव शर्मा, रणजीत सिंहा, राजीव रजक, नीरज कुमार ठाकुर, दीपक पासवान, नीरज शर्मा, सुनील कुमार, राजा सिंह आदि चुने गए।
पत्रकारों ने पत्रकारों पर शोषण दमन अन्याय अत्याचार हत्या झूठा मुकदमा प्रताड़ना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया तथा समस्या समाधान हेतु संघर्ष करने का संकल्प दोहराया। कहा कि एकजूटता के बल पर प्रेस क्लब के माध्यम से मीडिया एवं लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। सच्चे अर्थों में पत्रकार हित की लड़ाई हम सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब स्वतंत्र मीडिया करते थे करते हैं करते रहेंगे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें