जगदूत न्यूज जहानाबाद
गया।वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा अपने कार्यालय में आज गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), पुलिस उपाधीक्षक(मु०), नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, शहरी थाना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष एवं *महिला_हेल्प_डेस्क_प्रभारी* भौतिक रूप से एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक, एवं सभी थानाध्यक्ष अपर थानाध्यक्ष एवं महिला_हेल्प_डेस्क_प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। महोदय के द्वारा इस बैठक में *महिला_हेल्प_डेस्क_प्रभारी* एवं अपर थानाध्यक्षों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई है। सभी महिला हेल्प डेस्क प्रभारी को निम्नाकित दिशा-निर्देश दिए गए-
संवेदनशीलता: महिलाओं की शिकायतों को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुनें।
गोपनीयता: शिकायतों की गोपनीयता बनाए रखें और पीड़िता की पहचान को सुरक्षित रखें।त्वरित कार्रवाई: महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
काउंसलिंग: पीड़ित महिलाओं को मानसिक और कानूनी सहायता प्रदान करें। सहयोग एवं अन्य विभागों और संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि महिलाओं को समुचित सहायता मिल सके। 6जागरूकता अभियान- अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर जागरूकता अभियान चलाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों को महिला हेल्प डेस्क एवं डायल 112 की सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।इसकेसाथ के द्वारा थानाध्यक्ष की व्यस्तता या अनुपस्थिति में आम जनता को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए सभी अपर थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।