42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

डब्ल्यू पीएसएफ ने प्रदेश स्तर पर की नियुक्तियां

जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट 

जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था वूमेन पॉवर सोशिलिटी फाऊंडेशन( wpsf) ने महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया है। जिसमें सर्व प्रथम डॉक्टर ललिता वर्मा को युवा महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष, मानसी मीरवाल को महिला युवा छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष, अनिता शेखावत प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति विभाग, सी. एल. टाटावत प्रदेश अध्यक्ष फ़्री भोजन कैम्प के पद पर नियुक्त किया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या योगिता के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार की अनुशंसा से सभी नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं । ” वूमेन पॉवर सोशिलिटी फाऊंडेशन(wpsf)” सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य एवं संगठन को बढ़ाते हुए मजबूत करने की कामना करता है।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें