42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

जिला सृजन दिवस के अवसर पर सभी 88 पंचायत में 88000 से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की अपील की

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृत पांडे ने अपने संबोधन भाषण में स्वस्थ एवं शिक्षित जहानाबाद के सपने को साकार करने के लिए जिला के द्वारा क्या-क्या प्रयास किया जा रहे हैं इससे जिला वासियों को अवगत कराया। विकास की इस दौड़ में अन्य विकसित शहरों की तरह हमारा जिला भी प्रदूषण की चपेट में ना आ जाए इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला वासियों एवं जनप्रतिनिधियों को वृक्ष लगाने की अपील की गई ।साथ ही इस बात से भी अवगत कराया गया कि सभी 88 पंचायतो में 88000 से ज्यादा पेड़ पौधे, आज स्थापना दिवस के अवसर पर लगाए जाने हैं। विकसित समाज की परिकल्पना बिना शिक्षा के पूरी नहीं हो सकती है इस पर अपनी बात रखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में शिक्षा के सभी आयामों यथा स्मार्ट क्लासेस, लैब शिक्षन की संरचना सभी मूलभूत बिंदुओं पर मूर्त हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं एवं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि स्वच्छ तन में ही एक स्वच्छ मन का विकास होता है इसके लिए सभी प्रखंडों में स्टेडियम विकसित किये जा रहे हैं जिससे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को तो लाभ होगा ही साथ ही स्थानीय लोगों खासकर युवाओं को भी लाभ पहुंचेगा जो विभिन्न सेवाओं में जाने के लिए शारीरिक अभ्यास एवं व्यायाम करते हैं। इन स्टेडियम में फुटबॉल, कबड्डी, दौड़ के लिए ट्रैक तथा एथलेटिक्स के लिए कोर्ट बनाने की योजना है। साथ ही उनके द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया कि खेल भवन सह व्यायामशाला जो की जहानाबाद के गांधी मैदान के नजदीक स्थित है का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।जिला प्रशासन अस्थाई पद पर जिम इंस्ट्रक्टर एवं योग प्रशिक्षक की सेवाएं लेने जा रहा है जो की बहुत जल्द न्यूनतम शुल्क पर जिम एवं योग का प्रशिक्षण देंगे। योग सत्र के लिए प्रतिमाह मात्र ₹50 प्रति व्यक्ति शुल्क रखी गई है वही जिम को जिलावासी ₹400 मासिक भुगतान कर उपयोग कर सकते है। हरा भरा जहानाबाद ,इन शब्दों को धरातल पर उतारने के लिए सभी प्रयास करने के लिए जिला स्तर पर तो प्रयास किया ही जा रहे हैं जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला वासियों को इसमें प्रयास करने के लिए अपील किया गया।
माननीय विधायक मखदुमपुर श्री सतीश कुमार जब मंच पर जहानाबाद के वासियों को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो उनके द्वारा जहानाबाद के कृषको, पर्यटको तथा तथा अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के बारे में प्रयास करने का निवेदन प्रशासन से किया ।
माननीय विधायक घोसी, श्री रामबली सिंह के द्वारा जिला वासियों को 38 वे जिला सृजन दिवस के अवसर पर बधाई दी गई ।साथ ही जिला प्रशासन से जिला वासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास करने का भी अनुरोध किया गया।
माननीय विधायक माननीय विधायक श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुधा यादव जी के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी को संवेदना के साथ शिकायत लेकर आ रहे प्रतिवादियों को सुनने एवं उनके समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया साथी माननीय विधायक द्वारा किसानों को पटवन के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी उपाय करने के लिए जिला प्रशासन को कहा गया।
डॉ प्रमोद कुमार माननीय सदस्य विधान परिषद के द्वारा भी जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि विकास के उसे परिपाटी को साकार करने का प्रयास करें जिसमें अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति को भी विकास का लाभ मिलसके।
जिला के उपलब्धियां एवं को दर्शाती की चित्र का भी प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों जिनके द्वारा जिला को निरंतर विकास के राह पर ले जाने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है को भी सम्मानित किया गया।
जिला वासियों की उपस्थिति में स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम लगभग 3 घंटे चला जिसका लुप्त जिला वासियों के द्वारा उठाया गया इसके पश्चात कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों को भी सम्मानित किया गया तथा सभी सहभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें