जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया सीनियर राष्ट्रीय शतरंज निर्णायक चंद्र राज ने बताया कि जय खगरिया शतरंज क्लब के तत्वाधान में 4 जुलाई 2024 को तीसरा एम एल साहू मेमोरियल ओपन अंतर जिला एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन खगड़िया के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी बी एड कॉलेज में आयोजित किया गया। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं खगरिया जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि बचपन प्ले स्कूल के निर्देशक प्रद्युम्न कुमार सिंह एवं सम्मानित अतिथि ऑल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज , नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत , जय खगरिया शतरंज क्लब के उपाध्यक्ष युगल किशोर एवं युवा खिलाडी अंकित कुमार के द्वारा शतरंज की चाल चलकर खेल का शुभारंभ किया गया । चौथे चक्र की समाप्ति पश्चात चार अंक लेकर बेगूसराय के अनिकेत रंजन शीर्ष पर चल रहे हैं । वहीं भागलपुर के आनंद शेखर साढ़े तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे एवं मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू,लखीसराय के शिवप्रिय भारद्वाज,लखीसराय के ही पिंटू कुमार, बेगूसराय के अभिषेक रंजन, बेगूसराय के ही कृष्ण मोहन, मुजफ्फरपुर के विजेंद्र कुमार, दरभंगा से जयेश मिश्रा एवं खगड़िया की तन्नू कुमारी तीन-तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। शेष खिलाड़ी निचले पायदान पर चल रहे हैं। इस अवसर पर संजय कुमार , माधव कुमार यशवंत, अर्जुन कुमार, आयुष कुमार, बेगूसराय के आलोक जी,शतरंज खिलाड़ी अंकित कुमार तिवारी, आयुषी प्रिया, अनुष्का कुमारी, मानव कुमार एवं रंजीत कुमार उपस्थित थे ।