जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार से कौशल कुमार का रिपोर्ट खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत गंगौर पंचायत के सिमरा गांव में बिजली विभाग के लापरवाही से एक बड़ी घटना घटने की संभावना हो सकती है,क्योंकि 11,000 बिजली की तार को गांव में झोपड़िया के ऊपर से ले जाया गया है जहां देखा जाए तो इससे बहुत जान माल के क्षति हो सकती है जबकि पश्चिम दिशा में कोई गांव नहीं है ट्रांसफार्मर को यदि गांव के बाहर लगाया जाए तो ग्रामीणों के लिए बेहतर होगा। आए दिन इसकी शिकायत बिजली विभाग के अभियंता एवं एसडीओ से किया गया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके लापरवाही से आने वाले समय में बड़ी घटना घट सकती है।वही लोजपा रामविलास नेता कुंदन सिंह उर्फ चंचल कुमार ने कहा तार कमजोर हो जाने के कारण महीना में 3,4 बार तार टूट के गिर चुका है समय रहते इस परेशानी को दूर नही किया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है,साथ ही ग्रामीणों ने मांग में 11 हजार तार नया या तार के नीचे जाली,या कॉपर तार,या ट्रांफरमर्र को गांव से बाहर होना चाहिये ।मौके पे मौजूद हरेराम सिंह ,रामरूप सिंह,सुरेश कुमार अंजली भारती, वकील सिंह दिलीप सिंह तपेश कुमार अमरजीत सिंह एवं समस्त सिमरा ग्रामवासी।
बार बार तार, पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान बिजली उपभोक्ता ने बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बिजली विभाग से लगाए न्याय की गुहार
सम्बंधित खबरें
नई खबरें