जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद कई पदाधिकारियों के नाम की हुई घोषणा।स्वावलंबीसहायता केन्द्र का किया गया उद्घाटन।जहानाबाद।स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान का दो दिवसीय विचार वर्ग जहानाबाद की धरती प्रज्ञा भारती विद्यालय में 3 अगस्त से प्रारंभ होकर आज समाप्त हुआ।इसकी जानकारी कार्यक्रम संयोजक सह स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक अमरेन्द्र कुमार ने दिया। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संगठक अजय उपाध्याय ने स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया।स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह ने दक्षिण बिहार के कई पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जहानाबाद स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक ओंकार केसरी जबकि महिला प्रमुख मीता देवी बनाई गई। जहानाबाद के जिला सह संयोजक सुबोध कुमार अंबर एवं युवा प्रमुख अंकित गुप्ता बनाए गए। पटना महानगर के सह संयोजक ई. अजय कुमार बनाए गए जबकि संघर्ष वाहिनीप्रमुख ई.अंबिका चौधरी बनाए गए।समापन सत्र में स्वदेशी के मार्गदर्शक श्री अरुण ओझा जी के द्वारा कार्यकर्ताओं के आचरण एवं विचार पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात स्वदेशी के मार्गदर्शक माननीय अरुण ओझा जी, क्षेत्र संगठक अजय कुमार उपाध्याय जी एवं क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र सिंह के हाथों स्वावलंबी सहायता केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस स्वावलंबी सहायता केन्द्र के सहायता से बेरोजगार युवकों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित एवं तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराया जाएगा।इस कार्यक्रम मेंजहानाबाद स्वदेशी जागरण के नए जिला संयोजक ओंकार केसरी, जहानाबाद के स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक मिथलेश कुमार सिंह स्काउट एंड गाईड के हरिशंकर कुमार, विधान पार्षद जीवन कुमार के प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी, राजु केसरी, अरबिन्द कुमार , संजय बाबा , संतोष कुमार सहित जहानाबाद के भी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।