42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन एप्सो के द्वारा हिरोशिमा दिवस के मौके पर

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

“साम्राज्यवादी युद्ध और नाभिकीय निशस्त्रीकरण के लिए संघर्ष” जिसकी अध्यक्षता गिरिजा नंदन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता सिविल कोर्ट जहानाबाद ने किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज पूरी दुनिया में साम्राज्यवादी सरगना अमेरिका के इशारे पर युद्ध का वातावरण तैयार किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर लगातार किए जा रहे हैं । जनसंघारक हमले जिसमें हजारों बच्चे महिलाएं और आम नागरिक मारे जा रहे हैं। जो फिलिस्तीन पिछले 70 साल से अपने मुक्ति का संघर्ष कर रहा है उसके मुक्ति संघर्ष को दबाने के लिए इजरायल द्वारा साम्राज्यवादी देशों के सहयोग से लगातार हमले जारी हैं। आज इस अवसर पर हम दुनिया भर के सभी प्रगतिशील व शांतिप्रिय नागरिकों से अपील करते हैं की साम्राज्यवाद के अपराधिक कृत्य के खिलाफ एकजुट होकर विश्व शांति आंदोलन को मजबूत करें। दूसरी तरफ यूक्रेन और रूस का युद्ध जो यूक्रेन की धरती पर लड़ा जा रहा है खुल्लम खुल्ला अमेरिकी साम्राज्यवाद का खेल है। इसके खिलाफ एकमात्र रास्ता है कि व्यापक विश्व शांति आंदोलन विकसित किया जाए। आज के विमर्श को एप्सो के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य दिनेश प्रसाद राज्य परिषद के सदस्य जगदीश प्रसाद वामपंथी कार्यकर्ता उमाशंकर वर्मा, राम प्रसाद पासवान, बुद्धेश पासवान, चिकित्सक डॉ नरेंद्र शर्मा, रणधीर पासवान, मोहम्मद रफीक आलम, अधिवक्ता दिनेश कुमार एवं सुजीत कुमार ,अनिल कुमार एवं पत्रकार अनिल गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए एक स्वर में मांग किया कि भारत सरकार साम्राज्यवाद के पिछलगू बनना छोड़ भारत की साम्राज्यवाद विरोधी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फिलिस्तीन के मुक्तिकामी जनता के साथ एकजूटता प्रदर्शित करें एवं इन साम्राज्यवादी देशों के साथ अपना सैन्य संबंध तोड़कर नाभिकीय निशस्त्रीकरण के दिशा में पहल करें।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें