42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

माली समाज की गोठ में समाज सेवी व साहित्यकार माया सैनी को किया सम्मानित

जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट 

जयपुर- दिनांक 4 अगस्त 2024 को ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रांगण में लहरिया उत्सव, महिला शक्ति सम्मान समारोह, तथा माली समाज की सामूहिक गोंठ बड़े धूमधाम से आयोजित की गई।ये कार्यक्रम सैनी कर्मचारी एवं अधीकारी विकास संस्था तथा महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकार व समाज सेवी माया सैनी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। माया सैनी ने कहा कि ये मेरे लिए लिए बहुत गौरवान्वित पल रहा।
कार्यक्रम में करीब 2000 से ज्यादा महिलाएं व समाज बंधुओं ने शिरकत की। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में सुरेश सैनी रेलवे,अनुभव चंदेल, हनुमान प्रसाद सैनी, सुशील सैनी , मदन लाल सैनी, कार्यक्रम संयोजक धीरज सांखला, सह संयोजक डॉ तनु सैनी  तथा समस्त समाज बंधुओ की ओर से तथा कर्मचारियों ,अधिकारियों के सानिध्य में पूर्ण सफल रहा। माया सैनी ने सम्मानित होने पर सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें