जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
जहानाबाद बीते 23 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा जिले के ग्राम पंचायत कल्पा में पंचायत भवन के उद्घाटन के लिए पधारे थे, जहां उनके द्वारा भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यालयों के शिलान्यास के साथ-साथ जिला अभियोजन कार्यालय का भी शिलान्यास किया गया था । वही मंगलवार को जिला पदाधिकारी जहानाबाद के द्वारा नगर परिषद जहानाबाद के बगल में जिला अभियोजन कार्यालय के लिए भवन निर्माण हेतु उपलब्ध कराये गये भूमि पर प्रभारी जिला अभियोजन पदाधिकारी अवनीश पति त्रिपाठी के द्वारा भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन के मौके पर जिला कार्यालय के अभियोजन पदाधिकारी अरुण कुमार राव, अर्चना सिंह, सौरभ कुमार, रामचन्द्र ठाकुर एवं कार्यालय लिपिक सुधीर कुमार कार्यालय परिचारी हित नारायण यादव तथा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर अनीश प्रभाकर के साथ-साथ बिहार पुलिस भवन निर्माण के जे०ई० एवं संवेदक भूमि पूजन स्थल पर मौजूद थे । बताते चलें कि उक्त भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग बिहार पटना के द्वारा कराया जाना है। जिसके लिए अपर सचिव सह प्रभारी निदेशक, अभियोजन निदेशालय बिहार पटना के द्वारा जिला अन्तर्गत अभियोजन भवन का निर्माण के लिए कुल एक करोड एकतालिस लाख नब्बे हजार तीन सौ पच्चीस रूपये प्राक्कलित राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।