JNA// संदीप भेलौरी कि रिपोर्ट
आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में सी बी एस ई के द्वारा प्रायोजित वीर गाथा 5.0 का आयोजन किया गया जिसमें प्ले क्लास से बारहवीं तक लगभग 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के सेक्रेटरी सह निदेशक आनंद सिंह ने बच्चों को देश के वीर सैनिकों के बलिदान की, उनके शौर्य की गाथा सुनाते हुए देशभक्ति की भावना का संचार किया। उप प्रधानाचार्य रवि श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के अदम्य साहस और उनके बलिदान के बारे में बच्चों को बताया।
आगे कार्यक्रम में अंशुमान शर्मा, शशांक (कक्षा 9) अमृता सिंह(कक्षा 7), अधर्व आर्या(कक्षा 8) ने अपने अभिभाषण में देश के वीर सपूतों के त्याग बलिदान पर प्रकाश डाला। रिद्धिमा विक्रम, रिया यादव, खुशी परवीन, अदिति कुमारी, साक्षी कुमारी(कक्षा 6) की छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीत “ओ देश मेरे” गाकर शमा बांध दिया।
साथ ही साथ आज दीवाली के अवसर सभी विद्यार्थियों ने सुंदर दिया बनाना, चित्रकला, पेंटिंग, क्ले आर्ट, रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों में से प्रत्येक कक्षा से टॉप 3 विद्यार्थियों के चयन किया जाएगा जिन्हें आगामी 14 नवंबर बाल दिवस के दिन विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।