21.2 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

कमलनयन श्रीवास्तव को मिला मृदुराज प्रतिभा सम्मान

JNA/पटना 


कमलनयन श्रीवास्तव को मिला मृदुराज प्रतिभा सम्मान
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये कमलनयन श्रीवास्तव को मिला मृदुराज प्रतिभा सम्मान
पटना, मृदुराज फाउंडेशन के द्वारा पटना में स्मृतिशेष मृदुला सिन्हा एवं राजकिशोर प्रसाद की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिये कमलनयन श्रीवास्तव को मृदुराज प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।
मृदुराज प्रतिभा सम्मान – 2024 में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को इस वर्ष के “मृदुराज प्रतिभा सम्मान” से नवाजा गया।
इस अवसर पर सामाजिक क्षेत में उल्लेखनीय योगदान के लिये कमलनयन श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि कमलनयन श्रीवास्तव ने अपने सम्पूर्ण जीवन में सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने नवशक्ति निकेतन, चेतना, गरिमा भारती, श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रबंधक समिति, चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान, शाद स्टडी सर्किल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, राष्ट्रीय कायस्थ महासभा परिषद जैसे संगठनों से जुड़कर विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। उनका योगदान शाद साहब के मजार पर चारदपोशी आयोजन, विभिन्न साहित्यकारों को सम्मानित करना, और स्व. रामवतार खत्री की पुण्य तिथि पर भव्य समारोह आयोजन में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।उन्होंने अपने जीवन में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रति समर्पण और सहायता बढ़ावा दिया। उनका विश्वास था कि एक मजबूत और सशक्त समाज तभी बन सकता है जब सभी उसके सदस्य एक-दूसरे की सहायता और समर्थन करें। उन्होंने अपनी सेवाएँ और समर्थन विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों, उपायोजनाओं, और समुदाय की सेवा में समर्पित की। चाहे वह साहित्यिक आयोजन हो, सामाजिक उपक्रम हों या सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, कमल नयन श्रीवास्तव ने हमेशा अपना सहयोग प्रदान किया। उनके इस निस्वार्थ सेवा भाव ने उन्हें समाज में एक हैं सम्मानित स्थान दिलाया, और उन्हें एक प्रेरणा स्रोत के रूप में स्थापित किया। उनका यह योगदान न केवल उनकी वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहा है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियाँ भी इससे प्रेरित होकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं। वर्ष 1974 में, स्व. जटाशंकर जी के मार्गदर्शन में कमलनयन श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान में अपनी समाज सेवा की शुरुआत की और वहां उन्होंने परिपक्वता प्राप्त की। उनके युवा मन में एक उम्मीद का दीपक जल रहा था, जिसने उन्हें 1974 के लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रेरणा दी।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें