JNA / संदीप भेलौरी कि रिपोर्ट
घटिया ईट का तस्वीर कलेक्ट्रेट सासाराम की है।
बड़ी बात है कि सबकी नजरों के सामने फिर भी ओझल।
घटिया ईट से डाटा सेंटर में दीवाल की जुडा़ई से लेकर मुख्य गेट पर बिछाई कार्य हो रहा है।
जिसमें क्षतीग्रस्त बिघुत खंभे भी बिछाई किया गया।
ऐसा तब है जहां जिलाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी का आना-जाना सुनिश्चित है।
जहां से योजना बनाई जाती है वहां घटिया सामग्री से एस्टीमेट के विपरीत कार्य जारी है।
ऐसे में जिले में चल रहे अन्य कार्य कितना बेहतर होगा इस तस्वीर बताने के लिए काफी है।
अगर जांच किया जाए तो कलेक्ट्रेट के सामने सड़क किनारे बनाए गए फुटपाथ पर बीम भी सही नहीं है।
न तो लेबल सही और नहीं कार्य सामग्री।