जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आज से प्रारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी ,श्रीमती अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में, समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जहानाबाद जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई । इसके साथ ही 01.01.2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आज 29 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ कर दिया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज की बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया गया है:
1)एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन आज कर दिया गया।
2)दिनांक 28 नवंबर, 2024 तक दावे आपत्तिया दर्ज कराई जा सकती हैं।
3) मतदाताओं के लिए 02 एवं 03 नवम्बर, 2024 को तथा 23 एवं 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान दिवस (Special Campaign Dates) आयोजित किया जाएगा।
4) प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर को किया जाएगा ,वही निर्वाचक सूची के स्वास्थ्य मानकों के आधार पर परीक्षण एवं आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति तथा अनुपूरक सूची की तैयारी हेतु 1 जनवरी 2025 की तिथिt निर्धारित की गई है।
6) 6 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बताते चले की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर अद्यतन मतदाताओं की संख्या 815839 है,जिसमें 429772 पुरुष एवं 386044 महिलाएं हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर अवगत कराया गया है कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिक निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनके द्वारा सूचित किया गया कि आगामी दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, BLO एवं अन्य कर्मियों से समन्वय बनाते हुए 18 वर्ष पूर्ण करने वाले जिलावासियों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ना सुनिश्चित करेंगे ,इसके लिए घाटों पर भी विशेष ड्राइव चलाई जाएगी, जिससे कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में राज्य के बाहर से आने वाले अहर्ता वाले जिलावासियों का नाम निर्वाचन सूची में दर्ज किया जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा साफ कर दिया गया है कि जिन भी BLO के स्तर से इसमें कोताही बरती जाएगी उन पर कार्यवाही होगी एवं अकर्मण्य BLO की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है।
इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से यह भी अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक BLA नियुक्त करें जो BLO से संपर्क में रहेंगे । मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त BLA एक बार नियुक्त होने पर लगातार कार्य करेंगे जब तक उन्हें उनकी नियुक्ति राजनीतिक दल द्वारा रद्द नहीं की जाती है।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो को इससे भी अवगत कराया गया है कि पुनरीक्षण अवधि में की जा रही गतिविधियों की जांच समय-समय पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा निर्वाचन सूची प्रेक्षण -सह- प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा की जाएगी।