जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे, के निदेशानुसार आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए विभिन्न होटलों एवं मिठाई कारखानो में खाद्य एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु जांच अभियान चालू किया गया। उक्त आलोक में जहानाबाद जिले के सहबाजपुर ग्राम स्थित सोनू डेयरी प्रतिष्ठा का निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी जहानाबाद अनुमंडल, खाद निरीक्षक जहानाबाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जहानाबाद के संयुक्त टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण में 28 घरेलू सिलेंडर गैस बरामद किए गए। जाँच के क्रम में पाया गया की निर्धारित मापदंड के अनुसार उक्त प्रतिष्ठान में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी एवं गंदगी के बीच, मिठाई का निर्माण किया जा रहा था। खाद्य निरीक्षक द्वारा मिठाई के कुछ सैंपल/नमूनों को संग्रहित करके जाँच हेतु भेजा गया है। आगामी त्योंहारों को देखते हुए जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में भी धावा दल के माध्यम से जाँच की कार्रवाई की जाएगी । आप सभी जिला वासियों से अनुरोध है कि जिला प्रशासन के स्तर से चलाई जा रही है मुहिम में साथ दें एवं अग्नि सुरक्षा एवं खाद्य सुरक्षा संबंधी शिकायतें दृष्टिगोचर होने पर प्रशासनिक तंत्र को इसकी सूचना उपलब्ध कराए जिससे कि त्वरित कार्यान्वन में जिला प्रशासन को मदद मिल सके।