JNA/ संदीप भेलौरी कि रिपोर्ट
तिलौथू चंदनपुरा स्थित जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों को दीपावली के प्रतीक रूप में घी-बाती सहित दीपक प्रदान किए गए, जिससे विद्यार्थियों ने दीप जलाकर उजाले का संदेश फैलाया। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी भी सहभागी बने।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा ने की, जबकि प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए दीपावली, भैया दूज, और पवित्रता के पर्व छठ की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए इन त्योहारों की सामाजिक और सांस्कृतिक महत्ता को समझाने पर जोर दिया।मार्गदर्शक श्री जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने पर्वों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ उनके सामाजिक प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी के सुखमय जीवन के लिए आशीर्वचन भी दिया, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों में सकारात्मकता का संचार हुआ।अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम ने सभी के लिए दीपोत्सव का एक अविस्मरणीय अनुभव बनाया और सामाजिक सौहार्द्र, सुरक्षा, और सांस्कृतिक चेतना का संदेश फैलाया।