JNA/तिलौथू (रोहतास)
अमझोर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा घाट पर कटाव के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में नामजद आरोपियों के घरों पर छापेमारी की गई। पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिससे आरोपियों के घरों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।