JNA /संदीप भेलौरी कि रिपोर्ट
*पुलिस टीम, बालू माफियाओं ने कर दिया हमला, जमकर रोड़ेबाजी*
अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है।
बालू माफिया ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
चार नामजद समेत 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
करीब 50 की संख्या में बालू माफिया थे।
अमझोर थाना क्षेत्र के बिशूनपुरा घाट की है।
एसपी रौशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।