14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

सगासा बिहार का हुआ पुनर्गठन

*सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर मुख्य संरक्षक तो मंत्री नीतीश मिश्रा बनाये गये प्रदेश संरक्षक*


*दिलीप शर्राफ प्रदेश अध्यक्ष व राकेश शास्त्री प्रदेश मुख्य प्रवक्ता पद पर सर्वसम्मति से चयनित*

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ(सगासा) बिहार शाखा खगड़िया जिला अध्यक्ष सह प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि पटना के गांधी मैंदान में गांधी प्रतिमा स्थित ग्रामीण आवास कर्मियों यथा ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, लेखा सहायक एवं ग्रामीण आवास सहायक का संगठन राज्य आवास कर्मी संघ (सगासा),बिहार की राज्य स्तरीय बैठक संघ के संस्थापक दिलीप कुमार शर्राफ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी।मौके पर विभिन्न जिले के प्रतिनिधियों के द्वारा सर्वसम्मति से ग्रामीण आवास कर्मियों की प्रदेश कोर कमिटी का पुनर्गठन किया गया।जिसमें सीतामढ़ी के सांसद व पूर्व विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर को मुख्य संरक्षक, बिहार सरकार के मंत्री व पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री बिहार नीतीश मिश्रा को संरक्षक,संघ के संस्थापक दिलीप कुमार शर्राफ को प्रदेश अध्यक्ष तो आचार्य राकेश पासवान शास्त्री को प्रदेश मुख्य प्रवक्ता के पद पर चयन किया गया।इसी तरह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशि शेखर यादव,प्रदेश संयोजक इजहारूल हक,प्रदेश महासचिव कृष्णानन्द सरस्वती,प्रदेश मुख्य सचिव राकेश कुमार पासवान,प्रदेश सचिव विकास चन्द्र यादव,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम एवं प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी साहिल उमर को बनाया गया।पुनर्गठित कमिटी की सूचना ग्रामीण विकास विभाग,बिहार, पटना,सरकार के मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार, पटना को दे दी गई है। नव चयनित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ ने बताया कि आवास कर्मियों का राज्य स्तरीय एक ही संगठन राज्य आवास कर्मी संघ (सगासा) बिहार है।लेकिन कुछ लोग इसी संघ के नाम से छद्म रूप व मिलता- जूलता नाम के संगठन के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग,सरकार व आवास कर्मियों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है जिस पर अब बैंड लग सकता है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए छठ पर्व के बाद सार्वजनिक अवकाश के दिन बिहार भ्रमण किया जाएगा।साथ ही आवास कर्मियों के हक अधिकार के लिए सरकार तथा विभाग में संपर्क स्थापित कर व साकारात्मक पहल किया
जाएगा । इधर अभिषेक कुमार, संतोष आर्या, राजेश कुमार,आकाश कुमार, मधुसूदन कुमार,अशद उल्लाह शाद,कुमार राम,रंजीत कुमार,गणीत कुमार, सुनील कुमार पासवान,राजीव रंजन, नीतीश कुमार दास,सुरेश कुमार,राजू कुमार सहित दर्जनों आवास कर्मियों ने राज्य आवास कर्मी संघ (सगासा) बिहार के उक्त सभी नव चयनित प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें