जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
शहर के 32 भमरिया स्थित B2 मॉल के पीछे पूरब तरफ नीचे में आग लगने से धुआं फेंकने लगा। सड़क और मोहल्ले वासी दौड़ पड़े तथा अपरा तफरी मच गई। तत्काल अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाने में सफल हुआ। समाजसेवी उसी मोहल्ले के अक्षय कुमार के सूझबूझ से तथा अग्निशामक यंत्र से आग बुझा ली गई जिससे बहुत बड़ी हादसा नहीं हो सका किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई, V2 मॉल के कर्मचारियों से पूछने पर कहा कि किसी प्रकार की नुकसान नहीं हुई है।