JNA/संदीप भेलौरी कि रिपोर्ट
गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में बुधवार को रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के निदेशक आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रोहतास साइबर सेल के इंस्पेक्टर रंजन रजक व सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं वीर गाथा थीम पर भी बच्चों ने निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में लगभग 350 बच्चों ने हिस्सा लिया. विद्यालय के निदेशक ने संबोधित करते हुए कहां की गुरुकुल के छात्र भारतीय संस्कृति के पहचान है. भारतीय परंपराओं के पहचान यहां देखने को मिलता है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को बाल दिवस का अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने पूरे विद्यालय परिवार के सदस्यों को उपहार देकर दीपावली व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी .इस अवसर पर भैंसहा पंचायत के सरपंच सरवन गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र तिवारी, संजय कुमार, अरविंद कुमार, अंशुल प्रकाश, रितेश प्रकाश, सदानंद कुमार, मनीष कुमार, निखिल कुमार, तेज नारायण, राजेंद्र यादव,अश्वीनी करण, मीरा चौधरी,मोनी पांडे, सलोनी कुमारी, शिल्पी शरण,उमा सिंह, कुसुम कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी पांडे,नेहा गुप्ता, प्रमोद कुमार,नीलू कुमारी, सौंदर्यकांत, अमीषा कुमारी,श्वेता सिंह व शामसा परवीन सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।