14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में बुधवार को रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

JNA/संदीप भेलौरी कि रिपोर्ट 


गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में बुधवार को रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के निदेशक आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रोहतास साइबर सेल के इंस्पेक्टर रंजन रजक व सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं वीर गाथा थीम पर भी बच्चों ने निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में लगभग 350 बच्चों ने हिस्सा लिया. विद्यालय के निदेशक ने संबोधित करते हुए कहां की गुरुकुल के छात्र भारतीय संस्कृति के पहचान है. भारतीय परंपराओं के पहचान यहां देखने को मिलता है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को बाल दिवस का अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने पूरे विद्यालय परिवार के सदस्यों को उपहार देकर दीपावली व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी .इस अवसर पर भैंसहा पंचायत के सरपंच सरवन गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र तिवारी, संजय कुमार, अरविंद कुमार, अंशुल प्रकाश, रितेश प्रकाश, सदानंद कुमार, मनीष कुमार, निखिल कुमार, तेज नारायण, राजेंद्र यादव,अश्वीनी करण, मीरा चौधरी,मोनी पांडे, सलोनी कुमारी, शिल्पी शरण,उमा सिंह, कुसुम कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी पांडे,नेहा गुप्ता, प्रमोद कुमार,नीलू कुमारी, सौंदर्यकांत, अमीषा कुमारी,श्वेता सिंह व शामसा परवीन सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें