14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

सफर करने के दौरान खगड़िया प्लेटफार्म पर महिला ने बच्चों को दिया जन्म

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया  गाड़ी संख्या 14618 डॉन खगड़िया समय 13:16 बजे प्लेटफार्म संख्या 02 पर आगमन पर अमृतसर से बनमनखी के लिए जनरल टिकट संख्याUAF72150947 पर यात्रा कर रहे हैं तीन महिला साथ एक पुरुष यात्री खगड़िया उतर गये, चुकी एक महिला नौ महीने की गर्भवती थी, जिसे अचानक तेज पीड़ा होने लगी, इसलिए उसके साथ की महिला यात्रियों ने खगड़िया स्टेशन पर लेकर उतरा । इसकी सूचना आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम को एक महिला यात्री से मिली। जिसके बाद आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी नीरज कुमारी एवं महिला सफाई कर्मी रेशमी देवी को लेकर सहायता हेतु गर्भवती महिला के पास पहुंचे तथा सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाने का प्रबंध किया जाने लगा, परंतु गर्भवती महिला की तेज पिड़ा के कारण अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं थी, जिस कारण उक्त महिला आरक्षी एवं महिला सफाईकर्मी के सहयोग से गर्भवती महिला को खगड़िया प्लेटफार्म संख्या 03 पर ही सफल प्रसव संपन्न कराया गया , जिसमें उसने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया । त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला एवं उसके बच्चे को उसके परिजन के साथ तुरंत सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया गया । मातृत्व प्राप्त करने वाली महिला का नाम रूबी देवी, उम्र 23 वर्ष, पति- रंजीत ऋषि देव, घर- गुलवंती मीर चौक, वार्ड नंबर- 9, थाना- कोसी बसेड़ी, जिला -अररिया है । उक्त महिला के साथ उसका ससुर छेदी ऋषि देव मौके पर मौजूद रहा । महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है । उक्त महिला तथा उसका परिवार ने आरपीएफ खगड़िया के द्वारा त्वरित सहायता करने पर दिल से आभार प्रकट करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें