जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया 2 नवम्बर 2024
शिक्षा और सफलता के लिए उम्र और स्वास्थ प्रति कुल प्रभाव मनह इस्थिति पर नहीं डाल सकता है बशर्ते मन से जो ठान ले सफलता किसी भी क्षेत्र हासिल किया जा सकता है l बिहार सरकार ने स्कूली शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण और बेहतर प्रबंधन के लिए बी पी एस सी के द्वारा सुयोग्य अनुभावी, दक्ष प्रधान शिक्षक और प्रधाना अध्यापक भर्ती 38 हजार पदों के लिए निकाली जिसमे सवा लाख अभियार्ति ने परीक्षा में सामिल हुए l
खगड़िया जिले के सन्हौली निवासी किसान नेता श्री धीरेंद्र सिंह टुडू के धर्म पत्नी नियोजित पंचायत शिक्षिका श्री मति रेखा कुमारी जो पहले बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सकक्षमता 1 उत्रीन की पुनः बी पी एस सी द्वारा आयोजित हेड टीचर की परीक्षा में सूबे बिहार में 2831 वा रेंक लाकर शिक्षा विभाग सहित खगड़िया का मान बढ़ाई है l ये हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने के कारण अपने दो बच्चो को इंजीनियर भी बनाया है l
श्री मति रेखा कुमारी के प्रधान शिक्षक मे सफलता हासिल करने पर इंजीनियर पुत्र श्री सुधांशु शेखर, इंजीनियर पुत्री लक्ष्मी श्री, शंभावी श्री
किसान नेता श्री धीरेंद्र सिंह टुडू, सूर्य नारायण वर्मा, अनिल कुमार यादव, उमेश यादव नागेश्वर चौराशिया, अशोक कुमार यादव आदि ने बधाई दी है l
⚡
नियोजित पंचायत शिक्षिका रेखा कुमारी , बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सकक्षमता 1 उत्तीन
सम्बंधित खबरें
नई खबरें