14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

11वां मदन लाल साह अंतरजिला निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया ब्लिज शतरंज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह 10 नवंबर को। खगड़िया, मानसी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि बिहार राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2024 को खगड़िया शहर के सटे आवास बोर्ड स्थित मंजू वाटिका में 11वां मदन लाल साह अंतरजिला निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस ब्लिज प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। U14, U17, ओपन वर्गों में प्रथम से चतुर्थ एवं बालिका वर्गों में प्रथम से तृतीय स्थान वाले खिलाड़ीयों तथा खगड़िया के चयनित छः सिनियर नेशनल आर्बिटर को बिहार राज्य शतरंज संघ के संयुक्त सचिव, अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी सह अंतरराष्ट्रीय शतरंज निर्णायक सम्मानित अतिथि नंदकिशोर श्रीवास्तव तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व मोमेंटो के साथ सम्मानित किया जाएगा। नेशनल आर्बिटर उमेश कुमार ने बताया कि शेष सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। खगड़िया के सिनियर नेशनल आर्बिटर चंद्रराज के देख-रेख में प्रतियोगिता का संचालन किया जाएगा। मंजू वाटिका के हेमंत कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों, शतरंज खिलाड़ियों के लिए मेरा सहयोग मिलता रहेगा। नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय सचिव अम्बुज कुमार पौद्दार, अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की उपाध्यक्ष विवेक भगत ने कहा कि पहले 33 प्रतियोगिता की तरह इस बार भी निशुल्क प्रतियोगिता कराने का निर्णय किया गया है, ताकि खिलाड़ी अकादमी के प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर जमकर अभ्यास करे और बाहर जाकर खगड़िया का नाम रौशन करें।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें