14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

नम आंखों से मां बम काली को श्रद्धालुओं ने दी विदाई

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी नगर पंचायत के मानसी बाजार में स्थापित बम काली की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार की देर रात गाजे-बाजे के साथ किया गया । मां काली के विसर्जन के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । रात 11.30 बजे जैसे ही माता की प्रतिमा स्थापित स्थल से उठाए गये, वैसे ही चारों तरफ से जय मैया, जय मैया की घोष भी गुंजने लगी. श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा को देखते हुए विसर्जन को नया रूप दिया जा रहा था। चंद्रवंशी समाज के लोग माता के डोली को कंधे पर उठाकर मानसी बाजार होते हुए कुर्मी टोला, पटेल चौक, यादव टोला, लोहिया चौक, पोस्ट आफिस रोड होते मटिहानी गंगा घाट की ओर कूच किया ।  जगह-जगह श्रद्धालु ढोल बाजे गाजे के साथ रंगोली बना कर मैया को विदाई देने में जुटे थे। ढोल नगाड़े की थाप पर युवाओं की टोली नाचने में मग्न था। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मैया की विदाई दी जा रही थी। महिलाओं की टोली भी विदाई गीत गाकर मैया को नम आंखों से विदा करते दिख रही थी। विसर्जन के मौके पर मानसी थाना अध्यक्ष सुभम कुमार पांडेय ने पुलिस सुरक्षा बल के साथ तैनात दिखे, मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुखिया दीपक कुमार विद्यार्थी, सचिव पंकज कुमार परमहंस, कोषाध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शिक्षक अजय यादव, धीरज सिंह उप सचिव पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह, उप कोषाध्यक्ष सोनू अग्रवाल, संयोजक नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह , सदस्य वार्ड प्रतिनिधि सनमुन कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार , बाल्मिकि चंद्रवंशी, सुधांशु कुमार, अमन कुमार, रिशु कुमार , चंदन कुमार , अमित कुमार,, सुनील कुमार, विकाश कुमार,मुकेश कुमार,राहुल कुमार ,विक्की कुमार चंद्रवंशी कुणाल कुमार, साजन कुमार,अजय प्रकाश धीरज कुमार, सुनील कुमार प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं चंद्रवंशी समाज मौजूद थे।


 


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें