*भवनहीन आँगनबाड़ी केन्द्रों में भवन का कराया जाएगा निर्माण:कृष्णा कुमारी यादव*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया जिला परिषद् कार्यालय के अध्यक्ष प्रकोष्ठ में जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की अध्यक्षता में पूर्व प्रस्तावित बैठक सम्पन्न हुई। शनिवार को सिविल सर्जन आर एन चौधरी के साथ स्वास्थ्य सेवा व चिकित्सा से संबंधित समीक्षा हुई। जिसमें जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती यादव ने जिले के सभी पीएचसी अस्पताल और सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा की गिड़ती विधि व्यवस्था पर चिंता जताई।जिसमें सिविल सर्जन आर एन चौधरी ने चिकित्सा विभाग की समुचित जानकारी नहीं होंने की बात स्वीकारा है।इस बाबत जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारु रूप से वहाल हो,चिकित्सक और नर्स नियमित रूप से सेवा दे इसके लिए जिला पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से पत्राचार किया जाएगा। वही जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती यादव ने शुक्रवार को जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से संचालन हो इसके लिए डीपीओ आईसीडीएस के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक की; जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र जहां भवनहीन और जर्जर, शौचालय विहीन और शुद्ध पेयजल आपूर्ति की कमी है।जिप अध्यक्ष ने कहा कि उसे जिला परिषद की राशि से बनवाया जायेगा।उनके द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में बच्चों को पोष्टिक आहार और पोशाक का वितरण सरकारी मापदंड के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही बच्चों का नामांकन के वक्त शारीरिक वजन करने का निर्देश दिया गया ताकि जांच के दोरान असल स्वास्थ्य का पता चल सके।इस बैठक में उपस्थित जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के पीएचसी और सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा की विधि व्यवस्था पर जिप अध्यक्ष ने जतायी चिंता
सम्बंधित खबरें
नई खबरें