14.3 C
Khagaria
Monday, January 20, 2025
विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा... बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में भी मनेगी कर्पूरी जयंती: बबलू मंडल आशा कार्यकर्ता को संगठित होकर जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटने को कहा, जाने हम पार्टी के महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब। गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-क... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से आमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है, आलोक कुमार विद्यार्थी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले 2 मार्च 2025 को पटना में महा पंचायत का आयोजन सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया बलहा में आज तीसरा दिन जॉब कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय यदुनंदन यादव जी के श्राद्धकर्म में यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग अभियान पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार अजय वर्मा प्रतिष्ठित व्यक्ति -जिला जज, जमुई

जदयू के मिलन समारोह सह सम्मान समारोह में सैकड़ों अल्पसंख्यक नेता हुए जदयू में शामिल

*सीएम नीतीश कुमार हैं मुस्लिम वर्ग के असली हितैषी : बबलू मंडल*


*जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत पदाधिकारियों का किया गया स्वागत और दिया गया बधाई*

*भारत रत्न डॉ0 राजेन्द्र बाबू की जीवनी अनुकरणीय:जदयू*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 140 वीं जयंती समारोह के अवसर पर जदयू मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।समारोह का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित जदयू नेताओं के द्वारा डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।साथ ही नेताओं ने उन महान बिभूति के जीवनी को अनुकरणीय बताया। मिलन सह सम्मान समारोह में गोगरी प्रखण्ड के फैजान फरीदी, मो0 असरार आलम,मो0 आजाद हुसैन, मो0मसरूर, शरीफ उद्दीन एवं अकरम सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम वर्ग के नेताओं ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अल्पसंख्यक हितार्थ कार्यों से प्रभावित होकर एवं उनपर विश्वास एवं पूर्ण आस्था जताते हुए जदयू में शामिल हुए।पार्टी में शामिल हुए नेताओं के साथ साथ चौथे बार बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो0 शहाव उद्दीन, प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो0रूस्तम अली,प्रदेश सचिव मुबारक हुसैन तथा नव मनोनीत गोगरी नगर परिषद् जदयू के अध्यक्ष इम्तियाज खान को जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व पार्टी के उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत-सम्मान करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि दूसरे दल के नेताओं ने अल्पसंख्यक वर्ग को झांसे में रखकर सिर्फ़ राजनीतिक रूप से उपयोग करते रहे।लेकिन हमारे सर्वमान्य नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति संवेदनशील और मेहरबान रहे हैं।जिसके बदौलत दिन दूना रात चौगुना इन वर्ग का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी, मदरसा संस्थान की सुदृढ़ीकरण,छात्र-छात्राऐं को साईकिल- पोशाक योजना,उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मैट्रिक-इन्टर में फस्ट व सकेंड करने पर प्रोत्साहन राशि,तालिमी मरकज की बहाली, मदरसा शिक्षकों की सैलरी सरकारी शिक्षकों की तरह दी जा रही है।इसलिए उन्होंने पार्टी में शामिल हुए अल्पसंख्यक नेताओं से अपने समुदाय के लोगों के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के हक में किये जा रहे तमाम लाभकारी विकास कार्यों को बताने पर बल दिया। समारोह में उक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अलावे जदयू नेत्री नीलम वर्मा,जदयू प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,जिला महासचिव राजीव रंजन,शमीम, आनंद कुमार गुप्ता, अबरार आलम, हसनुन इस्लाम,मो0 असुबकार,अकरम,मो0फुरकान, मो0 सजीद, नियाज खान,नरेश कुमार एवं कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार ठाकुर आदि सैकडों की संख्या में पार्टी के साथी उपस्थित थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें



नई खबरें