जगदूत अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
*दिव्यांग विकलांगता दिवस पर हुए सम्मानित*
*अंग वस्त्र एवं फूल के माला से दिव्यांगजन को मिला सम्मान*
*दिव्यांगों को सम्मान मिलने से चहुमुखी अंतः करण होती है मजबूत _ राजीव*
जहानाबाद विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय बाजार टाली के प्रांगण में दिव्यांगों के सम्मान में समारोह आयोजित हुआ । इसमें महिला एवं पुरुष दिव्यांगों को फूल की माला पहनाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय सम्मानित शिक्षक सह मगध फुटबॉल अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने सम्मानित करते हुए कहा कि यह दिन समाज और विकास के सभी क्षेत्रों में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के साथ राजनीतिक , सामाजिक , आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य होता है । समाज में हो रही उपेक्षा और उन्हें हीन भावना से देखे जाने वाली बातों पर अंकुश लगाने के लिए यह दिन खास अहमियत रखता है । कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले दिव्यांग समीना खातून , अमलेश यादव , आशीष कुमार , मोहित यादव, मिनहाज अंसारी एवं नरेश गोस्वामी ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों के कामों को तारीफ करते हुए सम्मान देने से मन की शांति के साथ दीर्घायु हो सकते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शमसुद्दीन शम्स , रुन्ती कुमारी , सविता कुमारी, बिंदेश्वर दास , टोला सेवक महेंद्र मांझी एवं बृजनंदन मांझी उपस्थित थे ।