*मानसी रेल थाना अध्यक्ष सह निरीक्षक विकाश कुमार से मिली कई अहम जानकारियां*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी
बिहार खगड़िया मानसी रेल थाना में एक महिला ने शून्य प्राथमिकी के आधार पर कांड संख्या 36/24 दिनांक 03/12/2024 धारा 305 (C)BNS के आधार पर कांड दर्ज किया गया था। गाड़ी संख्या 13248 कैपिटल एक्सप्रेस जो राजेन्द्र नगर से चल कर कामख्या तक जाती हैं उक्त ट्रेन में एक महिला राजेन्द्र नगर से सिलीगुड़ी तक यात्रा करने वाली महिला यात्रा के दौरान मानसी स्टेशन पर एक महिला से दो अज्ञात चोरों ने चलती ट्रेन में लेडिस पर्स चोरी कर भागने के आरोप में मानसी रेल राजकीय थाना में शून्य प्राथमिकी दर्ज कराई थी। रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर छापेमारी दल गठित किया गया था। जिसमें रेल पुलिस निरीक्षक अंचल सहरसा रेल पुलिस निरीक्षक अंचल बरौनी रेल राजकीय थाना अध्यक्ष, मानसी RPF पुलिस सह निरीक्षक एवं खगड़िया CBI गढ़हरा के संयुक्त अधिकारी छापेमारी में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल तीन अभियुत को गिरफ्तार कर चोरी कि गई समानों की बरामदगी कि गई। छापामारी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त (1) सुमित कुमार उर्फ राजधानियाँ, पे० शंकर महतो, सा० बबुआ गंज दान टोला दुर्गा स्थान, वार्ड नंबर 14, थाना नगर, जिला खगड़िया के पास से बरामद एक वन प्लस मोबाईल, (2) सुपर कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता शंकर महतो, सा० बबुआ गंज दान टोला दुर्गा स्थान, वार्ड नंबर 14, थाना नगर, जिला खगड़िया के पास से बरामद (1) एक जोड़ी चाँदी जैसा पायल (2) आधर कार्ड का छाया प्रति (3) ड्राविंग लाइसेंस का छायाप्रति, एवं (4) वोटर आई कार्ड का छायाप्रति एवं (3) बिट्टू कुमार दास उर्फ बोडर, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता स्व० ओम प्रकाश दास, सा० बबुआ गंज दुर्गा स्थान, वार्ड नंबर 16, थाना नगर, जिला खगड़िया चोरी के खरीदे गए जेवरात इनके शिखा ज्वेलर्स के दुकान से बरामद (1) एक जोड़े सोने का बाला, (2) एक पीस चेन हाइवे का चेन सोने का, (3) एक पीस सोने का चेन सचिन सिक्कर, (4) एक जोड़ा नग जड़ित हुआ कान का सोने का टॉप, (5) एक पीस रिंग नग जड़ित हुआ, (6) एक पीस लेडिज सोने का लॉकेट नग जड़ित एवं (7) ब्रासलेट लॉकेट सोने का एक भाग नग जड़ित कुल मूल्य लगभग 8,00000/- (आठ लाख) रुपिया का जेवरात पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद किया गया । जिसमे उक्त तीनो गिरफ्तार अभियुक्तों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
तीन शातिर चोर को ट्रेन में महिला से पर्स छिनतई सामानों सहित मानसी रेल पुलिस ने दबोचा
सम्बंधित खबरें
नई खबरें