जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी
खगड़िया दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने समता पार्टी से सुल्तानगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व समता पार्टी के पूर्व मुख्य सचेतक गणेश पासवान के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धेय गणेश पासवान के निधन से बिहार के सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है ।वर्ष 2000 – 05 के बीच जब हमें पटना जाना होता था तो उनके ही फ्लैट में ठहरा करते थे। तब सामाजिक और राजनीतिक मायने में कई तरह की परिस्थितियों से संघर्ष कर आगे बढ़ने की कहानी सुनाया करते थे। स्वर्गीय पासवान अभिभावक के तौर पर हमें मार्गदर्शन करते थे।वे अद्भुत, बेवाक,सटीक और कुशल वक्ता के साथ साथ समाजवादी विचारधारा के कुशल राजनेता के रूप में अपना पहचान बनाया।बिहार विधान सभा के सदन में उन्हें शून्य काल का हीरो कहा जाता था।वे वास्तव में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हिमायती थे। पूर्व विधायक के निधन पर पूर्व कुलपति अर्जुन प्रसाद,पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई,समाजी प्रफुल्ल चन्द्र घोष,डॉ0 अमित कुमार,डॉ0 विनय कुमार पासवान, अरूण यादव,पूर्व डीएसपी एन के रजक,पूर्व डीएसपी अनिल पासवान, पूर्व सीओ रामदत्त पासवान, पूर्व प्रधानाध्यापक रामलखन प्रसाद पासवान,साहित्यकार बासूकी पासवान , प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान, दलित सेना के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पासवान ,युवा नेता मौसम कुमार गोलू,जदयू के जिला महासचिव अंगद कुमार, सचिव कमल किशोर पटेल,पूर्व ए एस आई जयजयराम पासवान ,डॉ0 रंजन साह,अंकेश कुमार, शिक्षक जीवन शर्मा एवं रघुवंश प्रसाद यादव ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।
पूर्व विधायक गणेश बाबू कुशल राजनेता थे, शास्त्री
सम्बंधित खबरें
नई खबरें