जगदूत न्यूज बेगुसराय से मनोहर कुशवाहा कि रिपोर्ट बेगूसराय जिलान्तर्गत बछवाडा प्रखण्ड के गोविंदपुर तीन पंचायत के राजापुर निवासी राधाकांत राय जी के श्रद्धांजली समारोह के अवसर पर एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता शिवयोगेन्द्रपंडित नेकिया। मुख्य अतिथि डा० राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि ” जिसकी कृति जिन्दा है वह मरकर भी अमर है और बगैर कृति का जिन्दा मनुष्य मुर्दा के समान होता है। मुख्य वक्ता डा० पूनम आजाद ने अपने भजन ” बेटा ले हम चोरी करलौं बेटी ले बेईमानी, स्वामीजी ले डाका डाल लौं, कोय नै दै छै काम, असगर देहिया जायछै सिमरिया धाम में। ” विशिष्ट अतिथि रामाधार सिंह, उमेश राय, रामसेवक पंडित आदि संतो ने अपने प्रवचन भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया। स्व० राधाकांत राय जी के भतीजा राजकुमार राय ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
नई खबरें