जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जहानाबाद जिला प्रमुख श्री पंकज कुमार सिंह ने डिजिटल साक्षरता की जरूरत सहित नए कौशल को विकसित करके भारत को विकसित करने पर जोर दिया। वहीं जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने परिषद के लक्ष्य कार्यों और आगामी योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सुबोध कुमार झा ने बाबा साहब के विशाल व्यक्तित्व पर जोर देते हुए उनकी कर्मठता एवं निश्चयता पर प्रकाश डाला। और बच्चों को उनके कर्तव्यनिष्ठा से सीखने पर बल दिया। राजनीतिक विज्ञान के डॉ सुनील कुमार ने बाबा साहब के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए आज के संदर्भ में उनके विचारों की महता पर प्रकाश डाला।मनोविज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ शशिधर गुप्ता ने डिजिटल साक्षरता और इसकी सही प्रयोग पर जोर दिया जिसमें स्मार्ट तकनीकी का प्रयोग करने में स्मार्ट बनने पर जोर दिया। भौतिक विभाग के श्री चंदन कुमार ने सामाजिक समरसता में बाबा साहब के योगदान पर चर्चा की हिंदी विभाग की शिक्षिका कुमारी मानसी ने भीमराव अंबेडकर के संघर्षों से सीखने की जरूरत पर जोर दिया। महाविद्यालय के प्रचार प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार रजक ने परिषद के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रेषित की।
साथ ही साथ जहानाबाद के एसएस कॉलेज में खुला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वही काको इकाई में भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हुलासगंज इकाई में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें