*वैश्य समाज व बिहार के व्यवसायों ने अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाने की मांग की*
*वैश्य समाज के नेता अशोक अग्रवाल को मंत्री बनने से हर क्षेत्र में होगा चहुंमुखी विकास*
*वैश्य समाज सहित हर वर्गों के लिए रहतें है सदैव तत्पर अशोक अग्रवाल*
*अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया सम्पूर्ण वैश्य समाज के युवा जिलाध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने आगामी होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार कों लेकर आवाज उठाया और कहा वैश्य समाज की हिस्सेदारी तय की जाय जिससें वैश्य समाज मजबूत हों वही अग्रवाल ने कहा जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तहत् वैश्य समाज पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। लेकिन वैश्य समाज के हर वर्ग को हमेशा दबाया गया है और अंतिम लाइन में रखा जाता है। वैश्य समाज बिहार सहित देश भर में कारोबार कर हर क्षेत्र में मजबूती से नींव कों मज़बूत करतें हैं अपने देश का नाम रौशन करतें हैं। उसी कड़ी में सीमांचल क्षेत्र के लाल व हरदिल अजीज कटिहार के विकास पुरुष कहें जाने वाले वैश्य समाज के नेता कटिहार से 3 बार लगातार विधान पार्षद हैं जिसमें दों बार निर्दलीय व 1 बार पार्टी से चुने गये अशोक अग्रवाल जी जों लगातार अपने क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं हर वर्गों के बिच में ना किसी भेदभाव के कटिहार के विकास के समर्पित रहने वाले चारों तरफ कटिहार में चहुंमुखी विकास का काम किया वैश्य समाज के हित व्यापारीयों की हीत की आवाज हमेशा बुंलद करतें हुए साथ दिया इतना ही नहीं नगर निगम चुनाव में हर वर्ग का साथ मिला और कटिहार नगर निगम चुनाव में मेयर की कुर्सी पर भी बिहार में ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज कर अपनी धर्म पत्नी उषा देवी अग्रवाल को मेयर बनाया।जिससें कटिहार के नगर निगम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हों जिसके लिए वो हमेशा तत्पर रहतीं हैं। पूरे सीमांचल सहित बिहार के हर वर्ग के वैश्य समुदाय एवं व्यापारीयों कों अशोक अग्रवाल जी के मंत्रीमंडल में शामिल करनें से फायदा होगा वहीं व्यापारीयों ने कहा अशोक अग्रवाल सबका साथ सबका विकास की निति कों लेकर हमेशा काम करतें रहें हैं। अशोक अग्रवाल जी कों मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना चाहिए जिससे वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग के लोगों को बिहार में उचित सम्मान मिल सकें। वहीं वैश्य समाज के सभी संगठनों व संस्थाओं नें इस मांग का समर्थन किया।