14.3 C
Khagaria
Monday, January 20, 2025
विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा... बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में भी मनेगी कर्पूरी जयंती: बबलू मंडल आशा कार्यकर्ता को संगठित होकर जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटने को कहा, जाने हम पार्टी के महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब। गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-क... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से आमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है, आलोक कुमार विद्यार्थी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले 2 मार्च 2025 को पटना में महा पंचायत का आयोजन सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया बलहा में आज तीसरा दिन जॉब कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय यदुनंदन यादव जी के श्राद्धकर्म में यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग अभियान पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार अजय वर्मा प्रतिष्ठित व्यक्ति -जिला जज, जमुई

अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान

*वैश्य समाज व बिहार के व्यवसायों ने अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाने की मांग की*


*वैश्य समाज के नेता अशोक अग्रवाल को मंत्री बनने से हर क्षेत्र में होगा चहुंमुखी विकास*

*वैश्य समाज सहित हर वर्गों के लिए रहतें है सदैव तत्पर अशोक अग्रवाल*

*अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान*

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया सम्पूर्ण वैश्य समाज के युवा जिलाध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने आगामी होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार कों लेकर आवाज उठाया और कहा वैश्य समाज की हिस्सेदारी तय की जाय जिससें वैश्य समाज मजबूत हों वही अग्रवाल ने कहा जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तहत् वैश्य समाज पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। लेकिन वैश्य समाज के हर वर्ग को हमेशा दबाया गया है और अंतिम लाइन में रखा जाता है। वैश्य समाज बिहार सहित देश भर में कारोबार कर हर क्षेत्र में मजबूती से नींव कों मज़बूत करतें हैं अपने देश का नाम रौशन करतें हैं। उसी कड़ी में सीमांचल क्षेत्र के लाल व हरदिल अजीज कटिहार के विकास पुरुष कहें जाने वाले वैश्य समाज के नेता कटिहार से 3 बार लगातार विधान पार्षद हैं जिसमें दों बार निर्दलीय व 1 बार पार्टी से चुने गये अशोक अग्रवाल जी जों लगातार अपने क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं हर वर्गों के बिच में ना किसी भेदभाव के कटिहार के विकास के समर्पित रहने वाले चारों तरफ कटिहार में चहुंमुखी विकास का काम किया वैश्य समाज के हित व्यापारीयों की हीत की आवाज हमेशा बुंलद करतें हुए साथ दिया इतना ही नहीं नगर निगम चुनाव में हर वर्ग का साथ मिला और कटिहार नगर निगम चुनाव में मेयर की कुर्सी पर भी बिहार में ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज कर अपनी धर्म पत्नी उषा देवी अग्रवाल को मेयर बनाया।जिससें कटिहार के नगर निगम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हों जिसके लिए वो हमेशा तत्पर रहतीं हैं। पूरे सीमांचल सहित बिहार के हर वर्ग के वैश्य समुदाय एवं व्यापारीयों कों अशोक अग्रवाल जी के मंत्रीमंडल में शामिल करनें से फायदा होगा वहीं व्यापारीयों ने कहा अशोक अग्रवाल सबका साथ सबका विकास की निति कों लेकर हमेशा काम करतें रहें हैं। अशोक अग्रवाल जी कों मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना चाहिए जिससे वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग के लोगों को बिहार में उचित सम्मान मिल सकें। वहीं वैश्य समाज के सभी संगठनों व संस्थाओं नें इस मांग का समर्थन किया।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें



नई खबरें