14.3 C
Khagaria
Monday, January 20, 2025
विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा... बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में भी मनेगी कर्पूरी जयंती: बबलू मंडल आशा कार्यकर्ता को संगठित होकर जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटने को कहा, जाने हम पार्टी के महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब। गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-क... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से आमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है, आलोक कुमार विद्यार्थी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले 2 मार्च 2025 को पटना में महा पंचायत का आयोजन सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया बलहा में आज तीसरा दिन जॉब कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय यदुनंदन यादव जी के श्राद्धकर्म में यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग अभियान पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार अजय वर्मा प्रतिष्ठित व्यक्ति -जिला जज, जमुई

डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री

*बाबा साहब आधूनिक भारत के शिल्पकार थे:गुड्डू पासवान*


खगड़िया बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 68 वीं महापरिनिर्वाण दिवस मनायी गई ।जिसकी अध्यक्षता अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने की।जबकि मंच संचालन समिति के मीडिया प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री जी किया। सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारियों व सामाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।मौके पर बाबा साहब अमर रहे, बाबा तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे व जय जय जय जय जय भीम जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये। अपने अध्यक्षीय संबोधन में गुड्डू पासवान ने कहा कि बाबा साहब दुनियां के सर्वश्रेष्ठ कानूनविद और विद्वान थे, जिन्होंने भारतीय संविधान निर्माण कर देश वासियों को अधिकारपूर्ण जिंदगी जीने और राष्ट्र के विकास के लिए बेहतर कानून दिया।वे सही मायने आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। वहीं संरक्षक रामलखन प्रसाद पासवान तथा मीडिया प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री व लोजपा के नेता रतन पासवान ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर न केवल मुवक्किलों के लिए वकालत की बल्कि राष्ट्र के नागरिकों के बीच समता समानता स्वतंत्रता और बंधुत्त्व के लोकतांत्रिक मूल्यों की भी जोरदार वकालत की।वे वास्तव में लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे ।हमलोगों के हक अधिकार के लिए ढ़ाल के रूप में जो अधिकार संविधान में दिये हैं उसकी रक्षा की जरूरत है।उनके बताये मार्ग को अपना कर ही हम सबल सशक्त बन और विकास की ओर आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान,सचिव चन्द्रशेखर मंडल, शनिचर सदा,किरणदेव यादव, अबयज़ पासवान, मदन चौरसिया, धर्मेन्द्र कुमार सहनी,रामविलाश महतों, मुरली रविदास एवं सुनिल कुमार आदि गणमान्य लोगों ने बाबा साहब के विचारों व सिद्धांतो को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दुहराया।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें



नई खबरें