JNA/हरिशेखर यादव
महेशखूंट, खगड़िया,,.मोहम्मद अब्बास कासमी को जमियत उलमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम सम्माननीय अरशद मदनी साहब द्वारा जमीयत उलमा ए विहार के महासचिव पद पर दुवारे मनोयन करने की खुशी में महेशखूंट के सलीमनगर वासियों द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को सलीमनगर में सम्मान समारोह का आयोजन तय किया गया है । सम्मान समारोह के सफ़ल आयोजन के लिए सलीमनगर वासियों के साथ मोहम्मद मिन्हाज अंसारी शिक्षक एवं खगड़िया जिला जमीयत उलमा के महासचिव मोहम्मद मंसूर आलम लगातार मिहनत कर रहे हैं । सम्मान समारोह में जमीयत उलमा ए विहार के कई सम्मानित पद धारक के भाग लेने की उम्मीद है जिसमें निजामी साहब द्वारा अपनी स्वीकृति दे दी गई है ।उक्त जानकारी जमियत उलमा ए बिहार के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने दी।
13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह
सम्बंधित खबरें
नई खबरें