जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम साथ अधिकारियों व स्टाफ एवं जीआरपी खगड़िया के थानाध्यक्ष नरेश कुमार साथ अधिकारी व स्टाफ तथा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक खगड़िया संयुक्त रूप से खगड़िया स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान तथा जन जागरूकता अभियान चलाय गया एवं महाकुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 05559 अप को सही सलामत पास कराया गया । इस दौरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्रियों से उचित टिकट पास लेकर यात्रा करने की नसीहत दी गई । यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित आदमी से दोस्ती न करने तथा कोई खाने पीने का सामान ना खाने के बारे में संदेश दिया गया, चलती ट्रेन में न चढ़ने उतरने , अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक न पार करने, अनाधिकृत रूप से चलती ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग न करने, गेट पायदान पर बैठकर यात्रा न करने, चलती ट्रेन पर पत्थर न मारने आदि के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया गया । महाकुंभ स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रियों का हाल-चाल जाना गया तथा उन्हें किसी भी तरह के परेशानी होने पर 139 पर रिपोर्ट करने के लिए जागरूक किया गया ।
खगड़िया पुलिस संयुक्त रूप से खगड़िया स्टेशन पर गहन चेकिंग जागरूकता अभियान चलाया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें