*देश, प्रदेश, जिलों के पत्रकारों ने न्यायालय पर जताया भरोसा*
*पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होने के कारण पत्रकारों को फंसाती है पुलिस -अरुण कुमार वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष*
जगदूत न्यूज़ ब्यूरो/सुरेश नायक
पटना । बिहार के मुंगेर प्रमंडलीय जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के ब्यूरो हेड अजय कुमार वर्मा को न्यायालय से न्याय मिलने पर पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि जमुई जिले के नवनिर्मित मोहनपुर थाना के थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी केस बनाकर एक दबंग युवा पत्रकार को जेल भेज कर अपनी उपलब्धि दिखाने को लेकर चर्चा बना था। वहीं जिला जज, जमुई ने उक्त पत्रकार को जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का हवाला देते हुए जमानत दिए। वहीं ऑल रिपोर्टर्स युनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के बिहार हेड सनोवर खान, नसीम ख्बानी, आर आर वर्मा, रितेश राज वर्मा, बोकारो झारखंड से जगदूत ब्यूरो चीफ अनिल कुमार वर्मा, जगदूत न्यूज एजेन्सी से पी के ठाकुर, नाई समाज से मृत्युजंय ठाकुर, उदाकिशुनगंज मधेपुरा से साहिल आनंद , नोएडा, यूपी से राष्ट्रीय महासचिव रंजय तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल, जयपुर, राजस्थान से वरिष्ट पत्रकार जेपी शर्मा, पुष्पा भाटिया, हरियाणा से लोकेश झा, पत्रकार निरंजन सिंह, हरिशेखर यादव, कौशल कुमार, मनोहर कुशवाहा, वैशाली इलेक्ट्रोनिक के डॉ० अरविन्द कुमार वर्मा, बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद से रवि राज वर्मा, रितेश राज वर्मा, दिल्ली से विशाल आनंद, पटना से युवा पत्रकार गौरव वर्मा,मुंगेर जिले के कई समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकार, जमुई से समाज सेवी शंकर भगत सहित देश, प्रदेश, जिले के पत्रकारों ने न्यायालय के प्रति आभार जताते हुए न्याय मिलने को लेकर न्यायालय के द्वारा न्याय देने की वात कही।