8.5 C
Khagaria
Friday, February 7, 2025
जनप्रणाली विक्रेता के द्वारा 8 फ़रवरी 11 बजे से 4 बजे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रद... जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परबत्ता विधानसभा विधायक डॉक्टर संजीव कु... एनडीए की संयुक्त बैठक होगी नौ फरवरी को, शास्त्री RPF पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के विभिन्न धाराओं में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल राजकीय थाना मानसी को फीता काट कर किया उद्घाटन एक लड़का संदिग्धावस्था में मिला, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था, RPF पुलिस के मदद से परिजनों को सुप... स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री .स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा जी 34 वींपुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्र... सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला संघ की मांगें को जिला प्रशासन पुरा करें: राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार किसान मंच का बैठक, होटल राजस्थान के सभागार मे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा के अध्यक्षत... नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई बाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित भारत लेनिन स्व. जगदेव बाबू की मनाई गई जयंती सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया रविराज विजेता मानव कुमार बने उपविजेता कैबिनेट से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, जदयू ने जताया हर्ष कुश्ती मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्वस्थ संस्कृति का संबल है: रणवीर यादव अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री 6 फ़रवरी को भारतीय नाई समाज द्वारा दिया जाएगा दोषियो की गिरफ्तारी के लिए धरना

पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी

जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी द गई। समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र द्वारा किए गए चिकित्सा बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण पैथोलॉजिकल जांच के बारे में प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आरडीएफ के तहत पांच पशु चिकित्सालयों के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई थी जिसमें से दो पशु चिकित्सालय नानपुर एवं सुरसंड में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। एक पशु चिकित्सालय बैरगनिया निर्माणाधीन है तथा दो पशु चिकित्सालय नरंगा और परसौनी के भवन निर्माण हेतु विभाग को भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि माह दिसंबर 2024 तक चिक्तिसित पशुओं की कुल संख्या 116648 है बधियाकरण की कुल संख्या 4185 है कृत्रिम गर्भाधान द्वारा लाभान्वित पशुओं की संख्या 11411 है वहीं विभागीय एम्बुलेटरी निःशुल्क चिकित्सा वैन द्वारा चिक्तिसित पशुओं की संख्या 6704 है। वही आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 अंतर्गत आयोजित पशु बांझपन निवारण शिविर में चिकित्सक पशुओं की कुल संख्या 4804 है। जो की सभी लक्ष्य के अनुरूप है।
के0सी0सी0 पर विस्तार पूर्वक जिला पदाधिकारी द्वारा चर्चा करते हुए सभी पशु चिकित्सो को अधिक से अधिक आवेदन पत्र सृजित कर बैंकों को भेजवाने का निर्देश दिया गया। समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना एवं समेकित मुर्गा विकास योजना के संबंध में संबंधित नोडल पदाधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सुकर विकास योजना के बारे में जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 39 आवेदन संग्रह किया जा चुका है जिसका स्क्रीनिंग किया जाना है जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वही 21वीं अखिल भारतीय पशु गणना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को 28 फरवरी 2025 तक पशु गणना कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रेम झा के साथ सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें