10.2 C
Khagaria
Friday, February 7, 2025
जनप्रणाली विक्रेता के द्वारा 8 फ़रवरी 11 बजे से 4 बजे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रद... जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परबत्ता विधानसभा विधायक डॉक्टर संजीव कु... एनडीए की संयुक्त बैठक होगी नौ फरवरी को, शास्त्री RPF पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के विभिन्न धाराओं में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल राजकीय थाना मानसी को फीता काट कर किया उद्घाटन एक लड़का संदिग्धावस्था में मिला, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था, RPF पुलिस के मदद से परिजनों को सुप... स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री .स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा जी 34 वींपुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्र... सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला संघ की मांगें को जिला प्रशासन पुरा करें: राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार किसान मंच का बैठक, होटल राजस्थान के सभागार मे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा के अध्यक्षत... नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई बाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित भारत लेनिन स्व. जगदेव बाबू की मनाई गई जयंती सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया रविराज विजेता मानव कुमार बने उपविजेता कैबिनेट से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, जदयू ने जताया हर्ष कुश्ती मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्वस्थ संस्कृति का संबल है: रणवीर यादव अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री 6 फ़रवरी को भारतीय नाई समाज द्वारा दिया जाएगा दोषियो की गिरफ्तारी के लिए धरना

पूर्व विधायक पूनम यादव के आवास पर मकर संक्रांति मिलन समारोह आयोजित

*पत्रकारों और जदयू के पदाधिकारीयों को पूनम ने किया सम्मानित* *आगामी विधानसभा चुनाव पुरे मुश्तैदी से लड़ेगी एनडीए: पूनम देवी यादव*


 जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी प्रखंड के चूकती स्थित पूर्व विधायक पूनम देवी यादव अपने आवास पर मकर संक्रांति मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया। मौके पर उन्होंने उपस्थित पत्रकारों एवं जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल सहित जदयू के पदाधिकारीयों एवं वे अपने समर्थकों को सॉल देकर सम्मानित किया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा की बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हमारे आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में खगड़िया प्रगति के उच्च पायदान को चूम रहा है। खगड़िया में पशु आहार कारखाना, आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज ,जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास, मेडिकल महिला छात्रावास, पुल पुलिया , सड़क स्कूल भवन, तमाम क्षेत्र में काफी विकास किया है ।जो काम शेष रह गया है वह सब हमारे नेता नीतीश कुमार के नजर में है। जहां जरूरत है वहां निश्चित रूप से इनके नेतृत्व में कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नगर सुरक्षा तटबंध बाईपास सड़क को लेकर सदन में आवाज उठाई । श्रीमती यादव ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री जी से मिलकर उस बाईपास सड़क को पथ निर्माण विभाग में कन्वर्ट करवाया ।वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अलौली प्रखंड के रामपुर अलौली गढ़ घाट बागमती नदी पर पुल निर्माण को लेकर भी विधानसभा के चालू सत्र के दौरान आवाज उठाये। कहा कि आज भले दूसरे कोई क्रेडिट ले लेकिन शुरुआत हमारे ही है। श्रीमती यादव ने बरैय खैरी जान बगरस सुरक्षा बांध 26 करोड़ की लागत से बनना है जो अपूर्ण है।

oplus_1024

उसे पूर्ण कराने को लेकर भी मुख्यमंत्री जी को स्मरण दिलाया। उन्होंने कहा बिहार में शराबबंदी लागू है जिसे सब को पालन करना चाहिए। पहले जो भाई कमाई के पैसे खा पी जाते थे वह पैसा अब घर परिवार चलाने और बच्चों को पढ़ाने में खर्च करते हैं। ये कितनी अच्छी बात है। ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
बतौर श्रीमती यादव ने विश्वास भरे लहजे में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में खगड़िया के चारों सिट पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए पूरे मुश्तैदी के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। जिससे हमारे नेता नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूती मिलेगी और एक बार फिर 2025 में नीतीश कुमार का झंडा लहरेगा। उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान सीएम के द्वारा क्रिया को 430 करोड़ रुपए सौगात के रूप में दिए जाने की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही खगड़िया में मेडिकल कॉलेज , बुढ़ी गंडक नदी पर पुल, खगड़िया स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख विकास कार्यों की घोषणा किए जाने पर प्रसन्नता जताई।
जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा क्रिया के प्रगती उन्नति के लिए किया जा रहे प्रयास का जमकर चर्चा किया गया। साथी साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए घटक दल के तमाम साथी आपसी समन्वय स्थापित कर काम कर रहे हैं। इससे हमारे नेता नीतीश कुमार को काफी बल मिल रहा है।

oplus_1024

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के अलावा युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट शाम्ब वीर यादव, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, चंद्रशेखरम, जदयू नेत्री निलम वर्मा, निर्मला कुमारी, राका सहाय, वीणा पासवान, पूनम जायसवाल, मुन्नी जायसवाल, बुलबुल यादव, सुनील कुमार बबलू,जय कुमार सिन्हा, इंजीनियर अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, डॉक्टर धीरेंद्र कुमार, अमित कुमार प्रिंस, इंजीनियर विक्रम कुमार विद्यार्थी, मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य अखिलेश यादव, रिंकू सिंह, रामप्रवेश यादव, जयप्रकाश मौर्य, वीरेंद्र यादव,परमानंद यादव,वकिल ठाकुर, नाई विकास मंच के जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर एवं जदयू नेता संतोष कुमार सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में जदयू के साथी उपस्थित थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें