10.2 C
Khagaria
Friday, February 7, 2025
जनप्रणाली विक्रेता के द्वारा 8 फ़रवरी 11 बजे से 4 बजे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रद... जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परबत्ता विधानसभा विधायक डॉक्टर संजीव कु... एनडीए की संयुक्त बैठक होगी नौ फरवरी को, शास्त्री RPF पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के विभिन्न धाराओं में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल राजकीय थाना मानसी को फीता काट कर किया उद्घाटन एक लड़का संदिग्धावस्था में मिला, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था, RPF पुलिस के मदद से परिजनों को सुप... स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री .स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा जी 34 वींपुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्र... सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला संघ की मांगें को जिला प्रशासन पुरा करें: राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार किसान मंच का बैठक, होटल राजस्थान के सभागार मे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा के अध्यक्षत... नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई बाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित भारत लेनिन स्व. जगदेव बाबू की मनाई गई जयंती सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया रविराज विजेता मानव कुमार बने उपविजेता कैबिनेट से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, जदयू ने जताया हर्ष कुश्ती मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्वस्थ संस्कृति का संबल है: रणवीर यादव अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री 6 फ़रवरी को भारतीय नाई समाज द्वारा दिया जाएगा दोषियो की गिरफ्तारी के लिए धरना

कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया

जेएनए/मनोहर कुशवाहा की रिपोर्ट   बेगूसराय जिलान्तर्गत सदर प्रखण्ड के  नगर निगम के स्टेशन रोड स्थित विशाल होटल के प्रांगण में कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किय गया। जिसकी अध्यक्षता कानू विकास संघ के जिलाध्यक्ष बुटन साह ने किया तथा मंच संचालन संघ के जिला महासचिव सुनील साह ने किया। मुख्य अतिथि राजद के बेगूसराय जिलाध्यक्ष मोहित यादव को आयोजक बुटन साह ने चांदी का मुकुट पहनाकर चादर ओढ़ाकर माला पहनाकर बूके देकर सम्मानित किया। तथा संबोधित करते हुए कहा कि बुटन साह जी को बेगूसराय जिला के किसी भी विधान सभा से उम्मीदवार बनाने की सिफारिश लालू यादव जी से करेंगे। विशिष्ट अतिथि सह मुख्य वक्ता वैश्य जागरण मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद को राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ,कानू विकास संघ के जिलाध्यक्ष बुटन साह और मंच संचालन सुनील साह तीनों नेताओ ने संयुक्त रूप से चादर ओढ़ाकर, माला पहनाकर तथा बूके देकर सम्मानित किया। डा० आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि जबतक अट्ठाइस फीसदी वैश्य लालू जी के साथ रहा, लालू यादव पन्द्रह वर्षों तक बिहार पर शासन किया। जब लालू यादव माय समीकरण बना लिया, वैश्य बाप बनकर अलग हो गया, लालू जी सत्ता से सड़क पर आ गए और नीतीश कुमार सड़क से सत्ता पर चले गए। डा० आजाद ने पुन: संबोधित करते हुए कहा कि अट्ठाइस फीसदी वैश्य सिर्फ और सिर्फ अपने ही बल पर बिहार सरकार बनाने की क्षमता रखता है लेकिन वैश्य के कुछ भडुओं के भडुआगिरि के कारण असफल हो जाते है। 2025 के विधान सभा चुनाव में सभी भडुआ का सामाजिक वहिष्कार होगा और हम बिहार के पचास फीसदी सीट पर वैश्य उम्मीदवार खड़ा करेंगे और पचास फीसदी बाकि सीट पर अति पिछडा उम्मीदवार खड़ा करेंगे और वैश्य की सरकार बनायेंगे। अन्य वक्ताओं में अधिवक्ता राम नरेश राय, अधिवक्ता लक्ष्मी साह, अधिवक्ता पवन गांधी, पवन पोद्दार, श्याम प्रसाद दास, सरस्वती चंद्र ठाकुर, प्रभु चंद्रवंशी आदि नेताओ ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कानू समाज के अठारहों प्रखण्ड के दो सौ छप्पनों पंचायतों से हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। आयोजक बुटन साह सपरिवार सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं को सम्मानपूर्वक दही चूडा खिलाकर गर्म जोशी के साथ विदा। सभी लोग बुटन साह जी के आतिथ्य सत्कार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए, विदा ले रहे थे। और बुटन साह को विधायक बनने का आशीर्वाद दे रहे थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें