पत्रकार नगर, खगड़िया से कौशल कुमार कि रिपोर्ट
खगड़िया 19 जनवरी 2025 राजस्व भूमि सुधार विभाग मुद्रा मोचन के लिए जान बुझ कर लोचा खरा कर रहा है औन लाईन कागज अप लोड कर राम को रहीम बना रहा है फिर परिमार्जन सुधार मे मुद्रा मोचन कर रहा है किसान को गोलबंद और एक जुट होना होगा l यह बात बिहार किसान मंच के खगड़िया सन्हौली मे आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा, किसान नेता श्री टुडू ने यह भी कहा कि, जिला प्रशासन जान बुझ कर और जबरन जिले के हर पंचायत में गैर मंजरुआ खास/ बकास जमीन पर खेल का मैदान और पंचायत सरकार भवन बना रहा है जो गैर कानूनी है l जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा ने कहा कि, गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है हम किसानो को हाय कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा l किसान नौशाद अली ने कहा कि, हमारा जमीन हमें पुरखों ने दिया जिसका जमा बंदी वर्षो से कायम है गैर मंजरुआ खास जमीन का भूमि अधिग्रहण मुआवजा हो यह कृषि ऋण के लिए एल पी सी नहीं दिया जा रहा है इस सवाल को न् एम एल ए या एम पी सदन में नहीं उठा रहा है किसान को अब उच्च न्यायालय जाना होगा l पूर्व मुखिया किसान सिकंदर शर्मा ने कहा कि, गोगरी अंचल में 500 एकर, बैलदौर मे 160 एकर, अलौली मे 350 एकर भूमि गैर मंजरुआ जिला प्रशासन किसानो से छिनने जा रहा है किसान को गोल बंद होना होगा l
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अनिल कुमार यादव ने कहा कि जिले में गौर मंजरुआ खास, बकास जमीन के डेढ़ लाख जमा बंदी रद्द होने जा रहा है किसान को एक जुट हो कर संघर्ष करना होगा l
बैठक में फैसला किया गया कि, बिहार किसान मंच 27 जनवरी को उच्च न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के लिए अधिवक्ता से मिलेंगे l
3 फरवरी के बाद किसानो का जोरदार धरना प्रदर्शन किया जायेगा l
23 मार्च शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर खगड़िया मे राष्ट्रीय किसान अधीवेषण के साथ मारर रन खेत के मैदान में विशाल किसान महा पंचायत किया जायेगा l
बैठक में सर्व श्री पंकज यादव, उमेश शर्मा, फंटूस् कुमार, बीरेंद्र यादव, राजेश निराला, पंकज चौधरी, मुरली धर टांती, मो अजहर, नयुतन कुमार, अशोक यादव, अरुण कुमार मिश्रा, आदि उपस्थित थे l
गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-किसान मंच
सम्बंधित खबरें
नई खबरें