पत्रकार नगर, खगड़िया से रितेश राज वर्मा खगड़िया कृषि बाजार समिति के खेल मैदान में आज का मैच सीए अनुज कुमार के कर कमलों के द्वारा उद्धाटन किया गया आज का मैच सोनपुर बनाम बलिया के बीच खेला गया बलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रनों का लक्ष्य दिया। सोनपुर टीम लक्ष्य का पीछा करते हुये 17.1 ओवर में 139 रन बना कर सोनपुर टीम ने जीत हासिल की । आज के *मैन ऑफ द मैच रवि शर्मा* रहे। माँ सुशीला ब्यूटी पार्लर, गौशाल रोड सन्हौली की ओर से 1100रू नगद दिया गया।
बलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुये अमित ने 18 गेंदों पर 31रनों बनाये एवं ईशान ने नाबाद 15 गेंदों 22 रनों का योगदान दिया एवं अंकित ने 16 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया अरयक नें 15 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया ।सोनपुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुये रवि शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिये एवं वहीद ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिये एवं इमरन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिये और सुमित ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिये। सोनपुर टीम की ओर बल्लेबाजी करते राजू ने 25 गेंद पर 62 रनों योगदान दिये एवं हनी ने नाबाद 11गेंदों पर 13 का योगदान दिये एवं रवि ने 14 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिये एवं सुजीत ने 15 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिये और 17 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिये । बलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुये वरूण ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिये एवं राजेश ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिये एवं सोनू ने 4 ओवर में 32 देकर 1 विकेट लिये और अंकित ने 3 ओवर में 23 देकर 1 विकेट लिये ।
आज के निर्णायक बिनोद झा और जितेंद्र कुमार थे।
मुख्य अतिथि सीए अनुज कुमार, अनुपम सिंह, सदानंद प्रसाद, बिनोद यादव, मो. साहेबयुदन राजेश कुमार सिंह, युगल किशोर, रोहित सिन्हा, दीपक सेंगर, सुमित कुमार बाबा, वैभव विशाल सावन, अजय, रोहन, शशिकांत, दीपक, मोलन, विकाश और नमनदीप सेंगर और अन्य लोग मौजूद थे।
सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें