*जहानाबाद जिले के एतिहासिक गांधी मैदान बना हम पार्टी का विशाल जनसमूह का गबाह*
जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद – जिले के एतिहासिक गांधी मैदान आज हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेक्युलर की महासम्मेलन विशाल जनसमूह का गवाह बना।हम पार्टी के आयोजित महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब को लेकर पार्टी के नेताओं द्वारा संचालित कार्यक्रम में अति उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि आज के दिन जिले में हम पार्टी की बढ़ती जनाधार से दुसरे दलों के नेताओं का र॑ग उड़ जाएगा। वही ग्रामीणों क्षेत्रों से आई अपार भीड़ को देखते ही लोगों से तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि दलितों एवं गरीबों की एक मात्र नेता आदरणीय जीतन राम मांझी ही प्रतीत हो रहे,जिनका बिचार गरीबों के प्रति हमेशा सोचने तथा जन कल्याण की भावना रहती है।