जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी मानसी खगड़िया 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता 23 जनवरी को। नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के तत्वावधान में 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय अन्डर 15 ओपन रेपीड निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मानसी नगर पंचायत स्तिथ जी डी एकेडमी के खेल परिसर में दिनांक 23/01/2025 को अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में कराया जायेगा। यशवन्त ने आगे बताया कि पिछले 35 निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता के तरह इसबार भी प्रतिभागी को इंट्री फ्री किया गया है, खिलाड़ी को खेलने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। स्थानीय खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छा मौका है। कि वे दुसरे जिला के आए हुए खिलाड़ी से खेलकर अपने शतरंज के ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। उक्त प्रतियोगिता के अलग- अलग वर्गों में जो प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें अकादमी के द्वारा राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में खेलने के लिए इंट्री फीस दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज भी आ रहें हैं। अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत ने सयुंक्त रुप से बताया कि इस ओपन अन्डर 15 , 11, और अन्डर 9 के शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम से चौथे स्थान पर आने बाले खिलाड़ी को ट्रॉफी व शेष अन्य सभी खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। सयुंक्त सचिव कामरेड संजय कुमार व कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पौद्दार ने कहा कि मुख्य निर्णायक की भुमिका में सीनीयर नेशनल आर्बिटर चन्द्र राज रहेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अमरनाथ गुप्ता, केशव कुमार यशवन्त, माधव कुमार यशवन्त, बादल कुमार सहित अकादमी के सदस्य मौजूद रहेगें।
22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
सम्बंधित खबरें
नई खबरें