8.5 C
Khagaria
Friday, February 7, 2025
जनप्रणाली विक्रेता के द्वारा 8 फ़रवरी 11 बजे से 4 बजे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रद... जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परबत्ता विधानसभा विधायक डॉक्टर संजीव कु... एनडीए की संयुक्त बैठक होगी नौ फरवरी को, शास्त्री RPF पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के विभिन्न धाराओं में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल राजकीय थाना मानसी को फीता काट कर किया उद्घाटन एक लड़का संदिग्धावस्था में मिला, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था, RPF पुलिस के मदद से परिजनों को सुप... स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री .स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा जी 34 वींपुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्र... सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला संघ की मांगें को जिला प्रशासन पुरा करें: राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार किसान मंच का बैठक, होटल राजस्थान के सभागार मे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा के अध्यक्षत... नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई बाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित भारत लेनिन स्व. जगदेव बाबू की मनाई गई जयंती सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया रविराज विजेता मानव कुमार बने उपविजेता कैबिनेट से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, जदयू ने जताया हर्ष कुश्ती मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्वस्थ संस्कृति का संबल है: रणवीर यादव अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री 6 फ़रवरी को भारतीय नाई समाज द्वारा दिया जाएगा दोषियो की गिरफ्तारी के लिए धरना

दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया पुलिस कप्तान राकेश कुमार के दिशा निर्देश पर गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में  गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी गई पुलिस बल पर गोली चलाने वाले अपराधी को हथियार के साथ दो  शुटर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया की बैलदौर थाना काण्ड संख्या -371/24 के  अभियुक्त पिन्टू कुमार, एवं मनीष पटेल को एक लोडेड रिवाल्वर, दो लोडेड देशी कट्टा, 20 जिन्दा कारतुस, दो खोखा , तथा दो मोबाइल,एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । एसपी ने बताया अपराधी पिन्टू कुमार बैलदौर में ब्रजेश भारती को हत्या में मुख्य रुप से शामिल अपराधी है,जिसने ब्रजेश भारती को गोली मारने की बात पुलिस के सामने स्वीकार भी किया। एसपी ने कहा की जब पुलिस सुचना के आधार पर बैलदौर महद्दीपुर बासा पर पिन्टू एवं मनीष सहित अन्य अपराधियों को पकड़ने गई तो अपराधियों ने जान मारने की नियत से पुलिस पर भी गोली चलाई, लेकिन पुलिस ने अपनी किसी भी तरह से जान बचाते हुए , दो अपराधी को हथियार सहित अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।


जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं खगड़िया एसपी ने बताया की मनीष पटेल पर बैलदौर थाना काण्ड के अलावे मधेपुरा आलमनगर थाना, रतवारा थाना, पुरैनी थाना, पिन्टू कुमार पर आलमनगर थाना, बिहारीगंज थाना, पुरैनी थाना, बैलदौर थाना में हत्या सहित आर्मस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। एसपी ने बताया की अपराधी पिन्टू कुमार बलराम सिंह, मोह्दीपुर बासा बैलदौर थाना जिला खगड़िया का रहने वाला है जबकि मनीष पटेल मधेपुरा जिला के रतवारा थाना के कपस्या गाँव के ढोरी मेहता उर्फ रघुनंदन मंडल का पुत्र है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया की दोनों अपराधी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रोड ठीकेदार पवन राय की सुपारी लेकर मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र में गोलीमारकर हत्या करने की भी बात स्वीकार किया है। एसपी ने कहा की फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है । वहीं खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, पवन कुमार , रणवीर कुमार राजन, सतीश कुमार पटेल, राहुल कुमार व शास्त्र बाल बेलदौर थाना मौके पर मौजूद थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें