जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया पुलिस कप्तान राकेश कुमार के दिशा निर्देश पर गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी गई पुलिस बल पर गोली चलाने वाले अपराधी को हथियार के साथ दो शुटर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया की बैलदौर थाना काण्ड संख्या -371/24 के अभियुक्त पिन्टू कुमार, एवं मनीष पटेल को एक लोडेड रिवाल्वर, दो लोडेड देशी कट्टा, 20 जिन्दा कारतुस, दो खोखा , तथा दो मोबाइल,एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । एसपी ने बताया अपराधी पिन्टू कुमार बैलदौर में ब्रजेश भारती को हत्या में मुख्य रुप से शामिल अपराधी है,जिसने ब्रजेश भारती को गोली मारने की बात पुलिस के सामने स्वीकार भी किया। एसपी ने कहा की जब पुलिस सुचना के आधार पर बैलदौर महद्दीपुर बासा पर पिन्टू एवं मनीष सहित अन्य अपराधियों को पकड़ने गई तो अपराधियों ने जान मारने की नियत से पुलिस पर भी गोली चलाई, लेकिन पुलिस ने अपनी किसी भी तरह से जान बचाते हुए , दो अपराधी को हथियार सहित अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं खगड़िया एसपी ने बताया की मनीष पटेल पर बैलदौर थाना काण्ड के अलावे मधेपुरा आलमनगर थाना, रतवारा थाना, पुरैनी थाना, पिन्टू कुमार पर आलमनगर थाना, बिहारीगंज थाना, पुरैनी थाना, बैलदौर थाना में हत्या सहित आर्मस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। एसपी ने बताया की अपराधी पिन्टू कुमार बलराम सिंह, मोह्दीपुर बासा बैलदौर थाना जिला खगड़िया का रहने वाला है जबकि मनीष पटेल मधेपुरा जिला के रतवारा थाना के कपस्या गाँव के ढोरी मेहता उर्फ रघुनंदन मंडल का पुत्र है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया की दोनों अपराधी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रोड ठीकेदार पवन राय की सुपारी लेकर मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र में गोलीमारकर हत्या करने की भी बात स्वीकार किया है। एसपी ने कहा की फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है । वहीं खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, पवन कुमार , रणवीर कुमार राजन, सतीश कुमार पटेल, राहुल कुमार व शास्त्र बाल बेलदौर थाना मौके पर मौजूद थे।