जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम साथ जीआरपी खगड़िया के थानाध्यक्ष नरेश कुमार साथ अधिकारी व स्टाफ द्वारा खगड़िया स्टेशन पर चेकिंग एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान इएमयू ट्रेन में महिला कोच को चेक किया गया तथा उसमें से अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे पुरुष यात्रियों को हटाया गया एवं महिलाओं को जागरुक करते हुए उन्हें बताया गया कि वह महिला बोगी में किसी पुरुष यात्री को न चढ़ने दे । पुरुष यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वह महिला बोगी में आनाधिकृत रूप से यात्रा न करें , क्योंकि महिलाओं के लिए रेलवे द्वारा बोगी चिन्हित कर आरक्षित किया गय है, जिसमें वैसी महिलाएं जो अकेले यात्रा करती हैं उनके लिए उस कोंच में यात्रा करना सुरक्षित होता है, इसलिए पुरुष यात्री उसमें ना चढ़े । सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वह यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित लोगों से दोस्ती ना करें एवं उनके द्वारा दिया गया किसी तरह का खाने-पीने का चीज ना खाए पिए, चुकी नशाखुरानी गिरोह नशा का शिकार बनाने के लिए आपको अपने विश्वास में लेकर खाने पीने के चीजों में नशा खिलाकर बेहोश कर देता है और आपका सभी सामान चोरी कर लेकर भाग जाता है । प्लेटफार्म बदलने के लिए ऊपरगमी पैदल पुल का प्रयोग करें, अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार ना करें, बड़ी दुर्घटना हो सकती है, चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने का प्रयास न करें, चलती गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से अलार्म चैन पुलिंग कर गाड़ी ना रोके, इंजन, गेट, पायदान पर बैठकर यात्रा करने का प्रयास न करें यह खतरनाक हो सकता है साथ ही साथ गाड़ी संख्या 05560 डाउन कुंभ मेला स्पेशल वापसी पर यात्रियों का हाल-चाल जाना गया तथा यात्रा के दौरान किसी तरह की कठिनाई के बारे में पता किया परंतु सभी यात्रियों ने रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को अच्छा बताया और रेलवे को धन्यवाद दिया ।
सादर सूचनार्थ समर्पित।
रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें