जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी एवं पुपरी डिवीजन एवं पथ निर्माण विभाग के द्वारा स्वीकृत योजनाओं की संख्या, उसके विरुद्ध में किए गए एग्रीमेंट, पूर्ण योजनाओं की संख्या इत्यादि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उपरोक्त दोनों विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि जो योजनाएं स्वीकृत की गई है उनके विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए स— समय योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। लंबित योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य करना सुनिश्चित किया जाए।यदि अतिक्रमण/सीमांकन का मामला हो तो संबंधित सीओ से कोऑर्डिनेटर करना सुनिश्चित करें।वहीं भुअर्जन से संबंधित समस्या का निराकरण को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाए।उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों का अक्षरशः पालन करें। उच्च अधिकारी स्वयं समय-समय पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। कार्य में कोताही एवं अनावश्यक विलंब पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।वहीं भवन प्रमंडल एवं एल० ई ०ओ द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित किया जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में लघु जल संसाधन के अंतर्गत हर खेत में पानी एवं निजी नलकूप योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि निजी नलकूप योजना के तहत निर्धारित समय पर एल पी सी निर्गत किया जाए। निर्देश दिया गया कि सभी निर्माण विभाग खनन विभाग को ससमय रॉयल्टी जमा करना सुनिश्चित करें।
पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा बताया गया कि जिले में पांच योजनाएं चल रही है। निर्देश दिया गया कि स— समय योजनाओं को पूर्ण करें।कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 17 प्रखंडों में से 15 प्रखंड में ई— किसान भवन का कार्य पूर्ण है।निर्देश दिया गया कि शेष बचे प्रखंड में कार्य पूर्ण किया जाय। बैठक में इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, विद्युत प्रमंडल, ब्रेडा ,राष्ट्रीय उच्च पथ इत्यादि से संबंधित भी समीक्षा की गई एवं योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह,निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।