25 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

कला प्रेमी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने किया फ़िल्म “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का लोकार्पण

*आवश्यकता है, ग्रामीण कलाकारों के लिए अच्छे प्लेटफॉर्म की – मनोहर यादव, जिलाध्यक्ष, राजद*/

JNA/Indu Prabha खगड़िया। कला के क्षेत्र में फरकिया की ख्याति धीरे धीरे बड़ी तेजी से बढ़ने लगी है। सोशल मीडिया के कारण गांव गांव में अच्छे अच्छे कलाकार अपनी प्रतिभा को निखारने में एड़ी चोटी की पसीना एक कर रहे हैं। आवश्यकता है ग्रामीण कलाकार युवक, युवतियों को एक अच्छे प्लेटफॉर्म की। उक्त बातें, “के टू फॉर” बैनर तले बनी सामाजिक फ़िल्म ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का केक काट कर लोकार्पण करते हुए कला प्रेमी राजद के ज़िला अध्यक्ष मनोहर यादव ने कही। आगे उन्होंने कहा फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक कुणाल सिंह के कार्यकलापों की चर्चा करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा बेटा और बेटी में अंतर को समाप्त करने हेतु लोगों के बीच जागरुकता फैलाने में यह फ़िल्म “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पत्थर का मिल साबित होगा। निर्माता व निर्देशक कुणाल सिंह ने कहा यह फ़िल्म कई एपिसोड में होगी। इसमें सभी स्थानीय कलाकार हैं। मौके पर मौजूद कलाकारों में प्रमुख थे कुणाल सिंह, नव्या सिंह, गौतम गंभीर, अखिलेश कुमार, वैभव विशाल तथा एकलव्य। फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें